भाजपा शहर जिला अजमेर की बैठक संपन्न

bjp logoआज दिनांक 20 जून 2016 को भाजपा शहर जिला अजमेर की बैठक का आयोजन इण्डोर स्टेडियम पर किया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष व जिले के स्थाई व विषेष आमत्रिंत सदस्य उपस्थित रहें।
बैठक में आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस व 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस व 26 जून को आयोजित होने वाली विकास पर्व व नगर निगम की होने वाली साधारण सभा के सम्बन्ध में चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री किशन सोनगरा कहा कि सभी कार्यकर्त्ता इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभायें व बूथ स्तर पर इन कार्यक्रमों को लेकर बूथ प्रभारी बनाया जाये।
शहर जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा की हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री जी की पहल पर पिछले वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया। इसमें हमें हमारी विषेष योगदान देना चाहिये। योग को हमें अपने दैनिक दिनचर्या मे भी शामिल करना चाहिये।
महापौर श्री धमेन्द्र गहलोत ने 22 जून को होने वाली साधारण सभा के सम्बन्ध में उपस्थित पार्षदों को दिषा निर्देष दिये। अजमेर को स्मार्ट सिटी योजना में चयन हेतु जनसहभागिता को सुनिष्चित करके स्मार्ट सिटी प्रस्ताव हेतु प्री जी सी में आवष्यक दिषा निर्देष दिए इससें पूर्व में जनसहभागिता का अभाव रहा था और बोर्ड को भी अल्प समय हुआ था इस वजह से स्मार्ट सिटी चयन मंे अजमेर का चयन नही हो पाया था।
अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेडा ने कहा की में सभी संगठन के पदाधिकारी एवम् कार्यक्रत्याओ से अपिल करूँगा की पूरे राजस्थान में सैनिटरी नैपकिन वाली योजना एवम् टॉय बैंक वाली योजना की बहुत सरहाना हो रही है सभी इसमें भागीदारी निभाए आने वाले समय में क्लॉथ बैंक एवम् मोबाइल लाइब्रेरी भी शुरू होने वाली है।
पूर्व सांसद श्री रासा सिंह रावत ने कहा की अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए संगठन ,मोर्चे, प्रकोष्ट की साझेदारी रहे। योग का स्वस्थ जीवन के लिये एक विषेष महत्व है। योग के माध्यम से कई छोटी बडी बीमारियों का समाधान किया जा सकता है।

कल दिनांक 21 जून 2016 को पटेल मैदान पर योग दिवस आयोजित किया जायेगा उसमे संगठन के सभी पदाधिकारी, पार्षद अपनी सहभागिता निभाए एवम् अधिक से अधिक संख्या में लोगो को प्रेरित करे। योग दिवस के अवसर पर केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री निहाल चन्द गेहलोत भी उपस्थित रहेंगे।
आगामी 23 जून को श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाये।
केंद्रीय खाद्य एवम् आपूर्ति मंत्री श्री रामविलास पासवान ,केंद्रीय राज्यमंत्री श्री गिरिराज सिंह एवं भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव श्री भूपेंद्र यादव आगामी 26 जून को विकास पर्व के निमित अजमेर आएंगे। इनके कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे।
दिनांक 25 जून 2016 को सांय 8ः30 बजे आर. के. कम्यूनिटि हॉल किषनगढ़ में मार्बल, पावरलूम व्यापारी एवं व्यवसायियों की कक्ष बैठक।
दिनांक 26 जून 2016 को प्रातः 9ः30 बजे सरस्वती स्कूल कालू की ढाणी में लाभान्वित/केन्द्र का निरीक्षण व रोजगार मेले का उद्घाटन व पं. दीनदयाल कौषल एवं आजीविका विकास केन्द्र।
दिनांक 26 जून 2016 को प्रातः 11ः30 बजे जांगिड कॉपरेटिव बैंक नसीराबाद रोड़ अजमेर बुद्धिजीवी व्यापारी किसान वकील डॉ इंजीनियर की कक्ष बैठक।
दिनांक 26 जून 2016 को दोेपहर 1 बजे गुलमर्ग होटल वैषाली नगर अजमेर में प्रेस वार्ता।
दिनांक 26 जून 2016 को दोपहर 3 से 5 बजे होटल हंस पैराडाईज फॉयसागर अजमेर में कार्यकर्त्ता सम्मेलन।
दिनांक 26 जून 2016 को सांय 5 से 6 बजे हंस पैराडाईज में सिटीजन कांउसलिंग, प्रेस क्लब, विभिन्न क्लबों की कक्ष बैठक।
बैठक का संचालन शहर महामन्त्री श्री रमेश सोनी ने किया एवं धन्यवाद शहर महामन्त्री श्री जय किशन पारवानी ने किया।
दिनांक 21 जून को भारतीय जनता पार्टी बजरंग मण्डल द्वारा राजकीय बालुपुरा स्कूल पुलिस लाईन में योग षिविर का आयोजन प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक रखा गया है।
बैठक में धर्मेष जैन, सतीष बंसल, सुलोचना शुक्ला, विनित पारीक, रष्मी शर्मा, राजकुमार लालवानी, बलराज कच्छावा, राजेष शर्मा, सोहन शर्मा, तुलसी सोनी, नीरज जैन, अनीष मोयल, अनिल नरवाल, ज्ञान सारस्वत, के. के. त्रिपाठी, भागीरथ जोषी, धर्मेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र वालिया, उर्मिला गढवाल, महेन्द्र जादम, चन्द्रेष सांखला, राजू साहू, राजेष घाटे, रचित कच्छावा, रविन्द्र जसौरिया हितेष ढाबरिया आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।

अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक

error: Content is protected !!