प्रधान मंत्री आवास योजना के नाम से लोगो के साथ हो रहा मजाक

हेमेन्द्र सोनी
हेमेन्द्र सोनी
24 जून शुक्रवारके भाष्कर में छपी खबर *”4 कर्मचारियों ने किया 5 दिन में 35 वार्डो का सर्वे :-*
प्रधान मंत्री आवास योजना के नाम से लोगो के साथ हो रहा मजाक । इन दिनों ब्यावर में प्रधानमन्त्री आवास योजना में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पे 2022 तक सभी को पक्के आवास की परिकल्पना को *रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड* ठेकेदार फार्म द्वारा पलीता लगाया जा रहा हे और मोदी की इस महत्वकांक्षी परियोजना जिससे जनता को पक्के आवास की आस जुडी हे उसका मजाक बना कर मोदी के नाम को खराब किया जा रहा हे । मात्र 5 दिन मे 35 वार्डो में किरायेदारों का सर्वेक्षण पूरा करने का दवा किया जा रहां हे जबकि ना तो इस योजना का प्रचार प्रसार किया गया और ना ही इस योजना के लिए वार्ड के पार्षदों को ही पूरी जानकारी हे । कई वार्ड में तो पार्षदों को इस महत्वपूर्ण योजना की जानकारी तक नहीं हे । और तो और नगर परिषद् द्वारा भी इस योजना के शिविर के लिए वार्ड वाइज कोई कार्य योजना नहीं बनाई गई और ना ही अखबारो के माध्यम से इस का प्रचार प्रसार किया गया । सारा कार्य कंपनी के बेईमान कर्मचारियों के भरोसे छोड़ दिया गया जो की बेहद ही अफ़सोस जनक बात हे । कंपनी के कर्मचारी इस बात का फायदा उठा कर भोली और ना समझ जनता से रजिस्ट्रेशन के नाम से अवेध वसूली भी कर रहे जिसका जब विरोध हुवा तो पैसे भी लौटाने पड़े । कंपनी की और से की जा रही इस लापरवाही का नुकसान आम जनता को उठाना पड़ रहा हे ।
इस पूरी योजना के दुबारा शिविर लगा कर और उसकी जानकारी अखबारो के माध्यम से आम जनता तक पहुचा कर वंचित लोगो को राहत प्रदान की जाये और अपना आवास का सपना पूरा किया जाए और कम्पनी की इस भारी लापरवाही के लिए इस पर मोटा जुर्माना लगाया जाये तथा इसका इसका जब तक सर्वे पूरा ना हो इसका भुगतान रोक लिया जाए ।
हेमेन्द्र सोनी @ BDN ब्यावर

error: Content is protected !!