राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलायें

डॉ शिल्पी जैन
डॉ शिल्पी जैन
अबकी बार सत्र 2016-17 के लिए कक्षा 1से12 तक के बच्चों के प्रवेश हेतुअपने बच्चों, भाइयों, बहिनों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलायेंविशेष सुविधाएं:-1 :- उच्च योग्यताधारी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षणकार्य।2:-1-8 कक्षाओं की पुस्तकें निःशुल्क उपलबध।3:- कक्षा 1 से 8 तक शिक्षण शुल्क मुक्त।4:- परीक्षा शुल्क से मुक्त।5:-9th कक्षा की छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण।6:-स्काउट गाइड, NSS, की सुविधाए।7:- SC,ST को छात्रवृति देय।8:- OBC व SBC को छात्रवृति देय।9:- विकलांगो को विशेष सुविधाए जैसे छात्रवृति, विकलांगता से सम्बन्धित उपकरण देय और विद्यालयों में रेम्प की सुविधा आदि।10:- दूर से आने जाने वाले विधार्थियों के लिये सरकारी बस में पास सुविधा विदयालय द्वारा बहुत ही कम किराए पर11:- सत्र पर्यन्त पाठ्य सहगामी कियाओं का आयोजन।12:- खेल मैदानों व खेल उपकरणों की उपलब्धता।13:- बालक व बालिकाओं के लिए पृथक टॉयलेट की उपलब्धता।14:- सत्र में दो बार स्वास्थ्य जाँच।15:- गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन MDM की उपलब्धता।16:- सप्ताह में एक दिन बाल सभा का आयोजन।17:- सत्र पर्यन्त सृजनात्मक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन।18:- बालिकाओं के सर्वांगीण विकास लिए अलग से बालिका मंच ।19:- सत्र पर्यन्त हवादार कमरों, पंखों, दरीपट्टी, स्टूल बैंच और अन्य भौतिक सुविधाएं उपलब्ध।एक बार प्राइवेट का मोह छोड़कर राजकीय विद्यालयों का रुख कीजिए। सरकारी शिक्षकों सेवा का मौका दे।मेरे सभी शिक्षक साथियों से विनम्र अनुरोध है की ये सन्देश दूर दूर तक फैला दो ।”पढ़ेगा भारत तो बढ़ेगा भारत “आओ चलें सरकारी स्कूल…..

डॉ शिल्पी जैन
मंगलपुरा

error: Content is protected !!