अजमेर मे वसुंधरा सरकार को बुरा कह रहै भाजपा कार्यकर्ता अजमेर समेत पूरे राजस्थान मे गाडी नम्बर प्लेट लगाने के नाम पर जमकर भष्टाचार हो रहा है अजमेर मे ही देख लो आर टी ओ आफीस शहर से इतना दूर वहा नम्बर प्लेट की जो सरकारी रेट है ऊससे तिन गूना पैसे वो ठेकेदार वसूल रहा है शिकायत करने का कोई फायदा नही रोज हजारो शिकायत आती यातायात विभाग के पास अफसरो को रोज का अच्छा कमीशन मिलता है निजी ठेकेदार से कोई बहस करे तो वह लडने के लिये तैयार रहता है हैरानी की बात तो यह की अजमेर मे नम्बर प्लेट लगाने का काम आर टी ओ आफीस के आगे ठेकेदार के खुद के घर पर होता है मजबूरन शहर से कोई भी व्यक्ती वहा जाता है नम्बर प्लेट लगावाकर ही आता है वो यह सोचता है लगानी तो पडेगी ओर इतना दूर बार बार प्रेट्रोल जलाकार कोन आये लेकीन नम्बर प्लेट लगाने के बाद चाहे वो भाजपा का आदमी क्यो ना हो एक बार अपना गुस्सा वसुंधरा सरकार पर जरूर निकालता ही है जो भी हो इन सब से जनता खुब परेशान हो रही हे मेडम वसुंधरा की छवी खराब हो रही ओर आर टी ओ आफिसर ओर ठेकेदार जमकर पैसा छाप रहै है सवाल यह ऊठता है जनता इतना परेशान हे मेडम वसुंधरा की छवी खराब हो रही है क्या कोई भाजपा नेता मेडम वसुंधरा के आने से पहले इसपे कार्रवाही करेगा या मेडम वसुंधरा की छवी ऐसै ही खराब होती रहेगी
विजय काकाणी