स्वच्छता की तरफ बढ़ते कदम

अनिल पाराशर
अनिल पाराशर
तीर्थ राज पुष्कर देश का पहला कचरा मुक्त कस्बा हो यह सपना हे हमारे जुझारू युवा पालिकाध्यक्ष कमल पाठक का जो पुष्कर को कचरा मुक्त करने के लिए दृढ़ संकल्पबध्द हो रखे हे और इसके लिए भरसक प्रयास भी कर रहे हे और इसमें वो काफी कामयाब भी हो रहे हे लेकिन दुर्भाग्य हे की यंहा के दुकानदार और स्थानीय लोगो को नाकामी जो सिर्फ यह सोचकर चल रहे हे की पुष्कर सिर्फ पालिकाध्यक्ष का ही हे हमारा नही जो यह नही चाहते की तीर्थराज पुष्कर कचरा मुक्त हो दूसरा यंहा की गन्दी राजनीती जो कुछ स्वार्थी लोग इस अभियान को फेल करने में लग रखे हे वो सिर्फ अपनी रोटिया सेकने में लग रखे हे उनका काम सिर्फ आलोचना करना और कमिया निकालना रह गया हे जो सिर्फ बाते कर सकते हे लेकिन धरातल पर उनसे कुछ नही होता इसके बावजूद पुष्कर के युवा और जुझारू पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने हिम्मत नही हारी और इस अभियान को चला रखा हे तथा भामाशाह के द्वारा जगह जगह भूमिगत कचरा पात्र लगा रहे हे तथा पुष्कर के गली मोहल्ले में सुचारू रूप से सफाई व्यवस्था हो इसके लिए उन्होंने एक छोटी जेसीबी मशीन भी खरीद ली जो आसानी से गली मोहल्लों में जा सके इसके अलावा तीन और टेम्पो खरीदने जा रहे हे जो गली मोहल्लों में जाकर कचरा आसानी से ला सके ।पूर्व में होली का चोक गुरुद्वारे के पास सूर्य चोक ब्रह्मा मन्दिर के पास गौतम आश्रम के पास सब्जी मण्डी तरणी घाट के बाहर गन्दगी के कारण लोगो का दो मिनट भी खड़ा रहना मुश्किल हो रखा था आज वंहा भूमिगत कचरा पात्र लगाने के उन स्थानों की काया पलट दी और यात्री बैठकर खाना खाते हे और आराम करते नजर आते हे।उनका सपना हे की हर गली मोहल्लों में भूमिगत कचरा पात्र लगे इसके लिए वो भरसक प्रयास में लग रखे हे ।ऐसे युवा और जुझारू पालिकाध्यक्ष कमल पाठक को सलाम करते हे जो पुष्कर को देश का पहला कचरा मुक्त कस्बा बनाने के लिए दर्द सकंल्प होकर इस अभियान को चला रखे हे ।

अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!