नितेश गहलोत ने की पुष्कर से कांग्रेस टिकट की दावेदारी

nitesh-gehlotहालांकि विधानसभा चुनाव अभी दो साल दूर हैं और कांग्रेस ने अभी टिकट वितरण प्रक्रिया के लिए दावेदारी मांगना शुरू नहीं किया है, मगर पुष्कर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताराचंद गहलोत के पुत्र नितेश गहलोत ने अभी से दावेदारी ठोक दी है। इस आशय का एक समाचार एक अखबार में छपा भी है, जो कि समझा जा सकता है कि उन्होंने ही छपवाया होगा, उसकी कटिंग फेसबुक पर शाया की है। उनका दावा है कि पुष्कर के आसपास माली समाज के अतिरिक्त अन्य समाजों पर भी उनका प्रभाव है। वैसे एक बात तो सही है कि उनके पिता ताराचंद गहलोत कई साल से कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं। स्वयं नितेश भी पिछले कुछ समय से काफी सक्रिय हैं। अब देखना ये होगा कि क्या इस बार कांग्रेस मुस्लिम दावेदार पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ की दावेदारी को नकार कर माली समाज के इस नेता पर दाव खेलती है? इतना ही नहीं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती भी इस बार पुष्कर से दावेदारी करते दिखाई दे रहे हैं। इन दो दिग्गजों को ओवर टेक कर कैसे नितेश आगे आते हैं, ये दिलचस्प होगा।

error: Content is protected !!