यहाँ इतना जाम लगता है कि रोज सुबह शाम यहाँ से पास होने में आपको एक घंटा लगना मामूली बात है , अक्सर जनता को यही कहा जाता है कि इसका टेंडर हो चुका है और शीघ्र ही काम शुरू होने वाला है परंतु सच्चाई यही है कि अभी तक इस फ्लाईओवर की कोई योजना नही बनी है , डी पी आर भी नही हुई है अभी तक कार्य शुरू होना तो बहुत दूर की बात है
इस फ्लाईओवर का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया जाना है क्योंकि इस विषय मे जब डी आर एम साहब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस फ्लाईओवर में रेलवे का कोई रोल नही है और ये कार्य पूर्णतया राज्य सरकार द्वारा ही किया जाना है , अगर ये कार्य रेलवे के हाथ मे होता तो शायद इतना समय नही लगता ओर अब तक इसका कार्य शुरू भी हो गया होता
देखना है कि माननीय मंत्री महोदया अनिता भदेल जी कब इस पर ध्यान देती है क्योंकि ये इलाका उन्ही के निर्वाचन क्षेत्र में आता है और वे स्वयं इस समस्या से अवगत है क्योंकि वे स्वयं भी इस रेलवे क्रासिंग से कई बार पीड़ित हो चुकी है , उम्मीद है शीघ्र ही इस ओर भी ध्यान दिया जाएगा और इस फ्लाईओवर का कार्य भी शुरू होगा
विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391