लगता है शहर में भूमाफियाओ का ऐसा ही कोई सिंडिकेट काम कर रहा है जो ब्यावर को बेचने पर आमादा है ।
यदि किसी आम शहरी द्वारा शिकायत की जाती है तो कोई क्या सुनेगा यहां तो पार्षदों तक कि नही सुनी जाती है जिनकी पीड़ा समय समय पर सामने आती है और अभी हाल ही में पार्षद मोती सांखला का सीवरेज प्लांट जो लेकर आडियो वाइरल हुवा जिनमे साफ साफ कहा गया कि हमारी कोई नही सुनता ।
इसी प्रकार भूमाफियाओं द्वारा एक नया जमीन घोटाला शीघ्र ही सामने आ सकता है जिसमे मिशनरी की जमीनों को फर्जी तरीके से आवासीय ओर शैक्षणिक जमीनों को व्यावसायिक परिवर्तन वाणिज्यक उपयोग हेतु कन्वर्ट कराने का कार्य जा रहा है और उसके लिए गाहे बगाहे जयपुर तक जोरदार तरीके से दौड़ भाग हो रही है , ओर हो सकता है इसमे वो कामयाब भी हो जाये क्योकि कड़ी से कड़ी मिलने का यही एक फायदा होता है । और ऐसा लगता है कि सत्ता पर भूमाफ़िया हावी है । जनता सब समझती है ऐसा बिना स्वार्थ नही हो सकता ।
मिशनरी समाज को जागरूक होने की जरूरत है कही कोई इनका इस्तेमाल करके एक दो को आर्थिक फायदा पहुचा कर, लालच देकर या ऊंचे सब्ज बाग दिखा कर उनकी या ट्रस्ट की या समाज की भूमियो का गलत इस्तेमाल ना हो और इसके लिए उन्हें अपने पढ़े लिखे जागरूक लोगो की टीम बना कर भूमाफियों को बेनकाब करना होगा ।
मिशनरी कि अधिकांश जमीन वार्ड नं. 9 के अन्तर्गत आती है, वहां की पार्षद सीमा शर्मा से हुई विस्तृत बात चीत में उन्होंने इस बात पर शंका जाहिर की ओर कहा कि उक्त जानकारी अभी पुख्ता नही है किंतु सुनने में आ रहा है, यदि एेसा होता है तो वार्ड वासियो और ईसाई समाज कि शैक्षणिक भुमि को बचाने हेतु भुमाफिया को बेनकाब करने के लिए हर हाल में इस कृत्य का विरोध करेगी और इसके लिए मंगलवार को इसके लिये उपखण्ड अधिकारी ( आयुक्त ) को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा ।
मिशनरी की जमीनों के एक साल पुराने मामले में आज के प्रमुख अखबारों में खबर भी छपी है ।
ब्यावर में मिशनरी की जमीनों को फर्जी तरीके से बेचान कर रजिस्ट्री भी करा दी गई थी जिसमे ब्यावर निवासी मनीष शर्मा को अस्पताल के पास वाली जमीन का बेचान किया गया था । उसके साथ हुई इस धोखा धड़ी के लिए पीड़ित ने 2016 में थाने में रिपोर्ट दी थी । जिसमे एक आरोपी की कल गिरफ्तारी हुई है । इसमे 2 ओर भी आरोपी फरार चल रहे है जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है पुलिस ने उनको फरार घोषित कर रखा है ।
हेमेन्द्र सोनी @ BDN जिला ब्यावर
