सात साल पहले की थी ऐसे एलिवेटेड रोड की कल्पना

Ajmer elevated road 1काफी जद्दोजहद के बाद आज जिस बहुप्रतीक्षित व बहुअपेक्षित एलिवेटेड रोड को बनाए जाने का रास्ता खुला है, उसका सपना बहुत पुराना है। दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक श्री दीनबंधु चौधरी ने सिटीजंस कौंसिल के माध्यम से सबसे पहले इसकी मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी। अन्य स्वयं सेवी संगठनों व सामाजिक संस्थाओं ने भी इस पर जोर दिया। करीब सात साल पहले प्रकाशित पुस्तक अजमेर एट ए ग्लांस में स्वामी समूह के सीएमडी श्री कंवल प्रकाश किशनानी ने अपने आलेख में इसकी जरूरत प्रतिपादित की। इतना ही नहीं, उन्होंने एलिवेटेड रोड का एक काल्पनिक चित्र भी आलेख के साथ दिया। दिलचस्प बात है कि उस चित्र में रेलवे स्टेशन परिसर में कुछ बहुमंजिला इमारतें दर्शाईं तो लोगों ने कहा कि ऐसा भले कैसे संभव हो सकता है। मगर आज आप देखिए बिलकुल वैसी की एक बहुमंजिला इमारत इस वक्त निर्माणाधीन है, जो श्री किशनानी के स्वप्र दृष्टा होने का आभास कराती है। आपको ख्याल होगा कि ये वही शख्स है, जिसने अजमेर की महानगरीय दिशा में कदम उठाते हुए शहर को पहला व्यावसायिक कॉम्पलैक्स, स्वामी कॉम्पलैक्स दिया था।

error: Content is protected !!