पुष्कर में हुआ आदर्श विद्या मंदिर स्कूल का भूमि पूजन

◆ *पुष्कर में हुआ आदर्श विद्या मंदिर स्कूल का भूमि पूजन , 38 करोड़ रुपयों की लागत से बनेगी आरएसएस की भव्य मॉडल स्कूल और छात्रावास , दानदाताओं ने दिया दिल खोलकर सहयोग •••*

◆ *आदर्श विद्या मंदिर में ही मिलती है सनातन संस्कृति की रक्षा करने वाली शिक्षा , देश और हिन्दू धर्म को आगे बढ़ा रहै है आदर्श विद्या मंदिर – जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज ••••*

राकेश भट्ट
धार्मिक नगरी पुष्कर में आज जगद्गुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्याम शरण जी देवाचार्य के सानिध्य में बहुप्रतीक्षित आदर्श विद्या मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिसमें आर एस एस के प्रचारक दुर्गादास जी , श्याम सुंदर जी , सुनील दत्त जैन , सहित भारी संख्या में राजनेता और समाज सेवी लोग मौजूद थे ।

विद्यालय का भूमि पूजन होने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगद्गुरु निम्बार्कचार्य श्री श्रीजी महाराज ने कहा कि आज हमारे देश मे हजारो संस्थाएं शिक्षण देने का कार्य कर रही है परंतु केवल आदर्श विद्या मंदिर ही एकमात्र ऐसी संस्था है जो ना सिर्फ हमारी प्राचीन सनातन संस्कृति की रक्षा करने में जुटी है बल्कि हमारे देश के साथ साथ हिन्दू धर्म को भी आगे बढ़ाने का काम कर रही है । इसलिए जिन व्यक्तियों के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा है उन्हें ऐसे शुभ काम मे आगे आकर जितना हो सके उतना दान करना चाहिए ताकि ऐसी संस्थाएं मजबूत हो । श्री श्रीजी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि वो बच्चे बहुत भाग्यशाली होंगे जिन्हें भगवान ब्रम्हा की इस पवित्र नगरी में इस स्कूल के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा । इस भूमि में बनने वाला यह स्कूल ना सिर्फ देश का सर्वश्रेष्ठ स्कूल होगा बल्कि अत्याधुनिक भी होगा ।

*38 करोड़ की लागत से बनेगी स्कूल की भव्य इमारत ••••*
लगभग 20 बीघा भूमि पर बनने जा रही इस स्कूल में विद्यालय भवन के साथ साथ , फुटबॉल ग्राउंड , चार सौ मीटर का ट्रैक , स्विमिंग पूल , घुड़सवारी ग्राउंड , शिशु वाटिका , अधिकारी आवास , मंदिर और बच्चो को रहने के लिए छात्रावास बनाया जाएगा । इस प्रोजेक्ट में लगभग 38 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा का खर्चा होगा जिसे आम लोगो के जनसहयोग से जुटाया जाएगा । खास बात यह है कि आज सम्पन्न हुए कार्यक्रम में ही विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों द्वारा करीब 2 करोड़ रुपयों से ज्यादा की सहयोग राशि देने की घोषणा की गई । इसमे अजमेर के कई लोगो ने अपनी स्वेच्छा से एक एक कमरा बनाये जाने के लिए पांच पांच लाख रुपयों का सहयोग करने की घोषणा की तो वही युवा भाजपा नेता और समाज सेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने ग्यारह लाख रुपये देने की घोषणा की । पुष्कर के होटल व्यवसायी राजेन्द्र महावर ने एक लाख ग्यारह हजार तो एडवोकेट जगदीश चौधरी ने एक लाख एक हजार रुपये की राशि का सहयोग देने की घोषणा की । अनुमान के मुताबिक आज हुए कार्यक्रम में लगभग दो करोड़ रुपयों से ज्यादा की राशि एकत्र हुई है ।

*भूमि पूजन में बीजेपी नेताओं का लगा जमावड़ा , सभी ने लगाई आरएसएस पदाधिकारियों के धोक ••••*
भूमि पूजन के कार्यक्रम में खास बात यह रही कि आज बीजेपी के नेताओ का खूब जमावड़ा लगा रहा । नेताओ की फौज में उन लोगो की संख्या अधिक थी जो आने वाले विधानसभा चुनावो में कही ना कही से टिकिट की दावेदारी कर रहे है । यहां आने वाले ज्यादातर नेताओ ने बाकायदा संघ के बड़े पदाधिकारियों के पैर भी छुए और कही ना कही टिकिट वितरण में मदद करने की मंशा से आशीर्वाद भी मांगा । आयोजन के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी , महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल , संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत , किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी , भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा , अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा , नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत , जिला प्रमुख वंदना नोगिया , प्रधान अशोक सिंह रावत , उपमहापौर संपत सांखला , पालिकाध्यक्ष कमल पाठक , कंवल प्रकाश किशनानी , धर्मेश जैन , पार्षद जे के शर्मा , राजेन्द्र रावत , राजेन्द्र महावर , जगदीश चौधरी , सूरज नारायण पाराशर , सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक और भाजपा नेता मौजूद थे ।

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171060*

error: Content is protected !!