हम भी सक्षम ,राष्ट्र भी सक्षम : दिव्यांगो ने मतदान के लिए प्रेरित किया

अजमेर,दिनांक 26 अप्रैल 2024,मीनू स्कूल चाचियावास में सहायक रिर्टनिंग अधिकारी पुष्कर ,निखिल कुमार पौदार के निर्देशन के अनुसार हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वीप कार्यक्रम प्रभारी डॉ.रोशन दीप श्रीमाली व पुष्पा धग्या ओर प्रधानाध्यापक ईश्वर शर्मा ,सावरा सिंह रावत आदि द्वारा दिव्यांगों मतदाताओं का स्वागत सम्मान कर किया। अतिरिक्त निदेशक तरूण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की विद्यालय में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर आमजन व दिव्यांगो को प्रेरित करने के लिए वि़द्यालय में दिव्यांग मतदाताओं नें रंगोली प्रतियोगिता,चित्रकला,प्रतियोगिता, प्रदशर्नी ओर वोटिंग डेमो कर के बताया गया । बाल संसद के सदस्यों ने अपील कर ज्यादा से ज्यादा लोगो से मतदान करने की अपील की । संस्था द्वारा मतदान के दिन दिव्यांग मतदाताओ को बूथ पर जाने व मतदान करने में सहयोग किया जायेगा । कार्यक्रम के अंत में रैली निकालकर जिसके तहत आमजन को दिव्यांगजनो ने संदेश दिया कि हम मतदान कर सकते है आप क्यों नही कर सकते ।मतदान करने वाले सभी दिव्यांगो का माला एवं बूके ओर रोली मोली तिलक व मुह मीठा करवाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया साथ गैर दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही बूथ पर मतदान करना समझाया गया । डॉ.श्रीमाली ने उदबोदन देते हुए बताया कि लोकतंत्र में दिव्यांग जन अपने आप में एक मजबूत स्तभ के रूप में आगे आ रहे हैं ओंर ये संदेश दे रहे हैं कि हम मतदान करने में सक्षम है तो आगे क्यों नही । पुष्पा धगेया ने जानकारी दी की दिव्यांगो ने शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया ।कार्यक्रम में करूणा शर्मा, बरखा गहलोत, मंजू शर्मा, माया रावत,सीमा मालोदिया,विवेक कुमार,राजेश खींची आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन सरोज शर्मा द्वारा किया गया ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!