भाजपा विधायक गौतम व विनायका के समर्थकों के बीच झड़प

केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र विनायका को उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ता आपस मे झगड़ कर मुश्किलों में डाल रहे हैं। कल रात्रि क्षेत्र के बघेरा गांव में भाजपा की चुनावी सभा से पूर्व भाजपा के कार्यकर्ता आपस में झगड़ पड़े हालांकि ग्रामीणों व स्थानीय पार्टी नेताओं के समझाने से माहौल खराब नहीं हुआ। हुआ यूं कि भाजपा प्रत्याशी विनायका के समर्थकों ने विधायक शत्रुघ्न गौतम के नजदीकी भाजपा विधानसभा क्षेत्र के आई टी सेल प्रभारी अमित शुक्ला को बिना किसी वजह गौतम का चमचा कहकर गाली गलौज की यहां तक शत्रुघ्न गौतम के लिए भी अनर्गल शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे शुक्ला व मौके पर मौजूद गौतम के कुछ समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया और तीखी झड़प के बाद शुक्ला व गौतम के अन्य समर्थक आमसभा का बहिष्कार करके चले गए। इस घटना के बाद शत्रुघ्न गौतम के समर्थकों में रोष व्याप्त है। भाजपा आईटी सेल प्रभारी अमित शुक्ला ने आरोप लगाया कि उसके साथ विनायका के समर्थकों ने गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया, उन्होंने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए हैं। वहीं शुक्ला ने भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ बेवजह झगड़ने और देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केकड़ी पुलिस थाने में नामजद रिपोर्ट दी है। उन्होंने पुलिस से उनकी जान माल की सुरक्षा की मांग की है। हालांकि पुलिस में यह मामला दर्ज नहीं हुआ है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है आरोपी कार्यकर्ता को पुलिस ने तलब किया बताया। सूत्रों के अनुसार गौतम के समर्थक अब इस चुनावी अभियान से अपने आपको दूर करने का मानस बना रहे हैं। ज्ञात रहे क्षेत्र में गौतम के हजारों समर्थक हैं। अगर ऐसा होता है तो सम्भवतः भाजपा प्रत्याशी विनायका की मुश्किलें बढ़ सकती है। हालांकि भाजपा नेताओं का कहना है कि मामूली बात को लेकर एक दो कार्यकर्ता आपस में उलझ गए थे उन्हें समझा दिया गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि भाजपा एक बड़ा परिवार है आपस में कहासुनी हो सकती है, उनका कहना है कि इस मामले से चुनाव में कोई असर पड़ने वाला नहीं। भाजपा के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव कार्य मे उत्साह के साथ काम कर रहे हैं।

तिलक माथुर
*9251022331*

error: Content is protected !!