अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन ने मांग की है कि अजमेर-पुष्कर रोड को फोर लेन किया जाए। संभवत: पहली बार अजमेर के किसी नेता ने यह मांग उठाई है। वाकई मांग वाजिब है। ये बात दीगर है कि उस पर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री सचिन पायलट कितना गौर करते हैं। बेहतर ये होता कि जब वे न्यास अध्यक्ष थे, तब खुद गौर करते। हालांकि तब पुष्कर न्यास के कार्यक्षेत्र में नहीं था, मगर प्रभावशाली भाजपा नेता के नाते तो प्रयास कर ही सकते थे।

आपको याद होगा कि इस रोड पर यातायात के दबाव को कम करने के लिए रेलवे ट्रेक बिछाया गया, मगर उसका उपयोग कोई कर ही नहीं रहा। इसके अतिरिक्त पहले पूर्व राज्यसभा सदस्य औंकार सिंह लखावत के प्रयासों से घाटी में सुरंग बनाने की कवायद फेल हो चुकी है। बाद में रावत के प्रयासों से सुरंग का प्रोजेक्ट तो मंजूर हो गया, मगर सरकार बदलने के बाद वह भी फाइलों में दफन हो गया दिखता है। ऐसे में अगर फोरलेन का काम हो जाए तो बहुत अच्छा रहेगा।
जैन ने एक मांग और की है, वो भी ऐतिहासिक दृष्टि से उचित प्रतीत होती है। उन्होंने कहा है कि सांझी छत को जोड़ते हुए नाग पहाड़ पर गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण महाराज का मंदिर बनाया जाए। ज्ञातव्य है कि पौराणिक दृष्टि से गुर्जरों का तीर्थराज पुष्कर से गहरा नाता रहा है। इस पर चर्चा अगले न्यूज आइटम में करेंगे।
-तेजवानी गिरधर
7742067000