धर्मेश जैन ने दी अजमेर को लाजवाब सौगात

अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन ने अजमेर को एक लाजवाब सौगात दी है। उन्होंने शहर के हृदय स्थल गांधी भवन के पास रेलवे परिसर में तालेड़ा बिल्डिंग के सबसे ऊपर आठवीं मंजिल अर्थात रूफ टॉप पर स्काई ग्रिल रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया है। इसकी लोकेशन वाकई सुप्रीम है, जहां से पूरे शहर का विहंगम दृश्य नजर आता है। पूरा शहर, माने पूरा शहर, 360 डिग्री। रेस्टोरेंट का नाम ग्रिल रेस्टोरेंट भी अच्छा है, मगर मेरी नजर में इसका नाम अजमेर 360 डिग्री होता तो बेहतर होता। आकर्षक भी होता और अर्थपूर्ण भी। रेस्टोरेंट के शुभारंभ के मौके पर शहर के संभ्रांत नागरिक मौजूद थे। मेरे मित्र व अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल ने वहां दो फोटोज खिंचवाई, जिनसे आप अनुमान लगा सकेंगे कि वाकई कितनी शानदार लोकेशन पर यह रेस्टोरेंट बना है। ज्ञातव्य है कि श्री जैन जब यूआईटी के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने कितनी ही ऐतिहासिक सौगातें अजमेर को दी हैं। अब भी वे अजमेर की बेहतरी के लिए कुछ न कुछ सुझाव देते ही रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने यह लाजवाब तोहफा अजमेर को दिया है। बेशक यह एक कॉमर्शियल प्रोजेक्ट है, कमाने के लिए खोला गया है, लेकिन महानगरीय संस्कृति की ओर बढ़ रहे स्मार्ट सिटी अजमेर के लिए चार चांद लगाने जैसा है।
-तेजवानी गिरधर

error: Content is protected !!