मेयर पद की दो और दावेदारों के नाम हैं चर्चा में

चर्चा है कि अजमेर नगर निगम के मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए दो और नाम सामने आए हैं। एक का नाम है डॉ. नेहा भाटी व दूसरी हैं श्रीमती लीलादेवी बाकोलिया। डॉ. नेहा भाटी भाजपा की ओर से मेयर पद की दावेदार हो सकती हैं। वे प्रसिद्ध उद्योगपति स्वर्गीय रामसिंह भाटी परिवार से हैं। पिछले कुछ समय वे काफी सक्रिय हैं। हाल ही उन्होंने ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किया, जिसमें अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल व अजमेर नगर परिषद के तत्कालीन सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे। हालांकि माना यह जा रहा है कि कोली जाति से श्रीमती भदेल के विधायक होने व डॉ. प्रियशील हाड़ा के शहर जिला भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद मेयर पद पर भी कोली जाति की किसी महिला को टिकट दिया जाना मुश्किल है और इस पद पर जिला प्रमुख श्रीमती वंदना नोगिया का दावा मजबूत है। सर्वविदित है कि श्रीमती नोगिया पर अजमेर उत्तर के भाजपा विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी का वरदहस्त है। हालांकि डॉ. हाड़ा को शहर भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने से श्रीमती भदेल पहले से ही त्रस्त होंगी कि उनके सामने समाज में एक शक्ति केन्द्र खड़ा कर दिया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वे डॉ. भाटी का साथ देंगी? हो सकता है कि देवनानी खेमे की वंदना को मात देने के लिए वे डॉ. भाटी को सपोर्ट कर भी दें। आने वाला वक्त ही बताएगा कि क्या होने वाला है।
उधर पूर्व मेयर कमल बाकोलिया की पत्नी श्रीमती लीलादेवी बाकोलिया के भी मैदान में उतरने की चर्चा है। कांग्रेस में उन्हें कितना सपोर्ट मिलेगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, मगर इतना तय है कि बाकोलिया के गैर कांग्रेसी मित्र उनका सहयोग कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि जब बाकोलिया टिकट लेकर आए तो न केवल टिकट दिलवाने में, अपितु जितवाने में भी उनके गैर कांग्रेसी मित्रों ने भरपूर सहयोग किया था।

error: Content is protected !!