अजमेर शहर की धरोहरएक-एक करके हम से खत्म होती जा रही है

निवेदन
अगर मेरे इस लेख से आपको किसी तरह की ठेस लगे तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।
दोस्तों अजमेर जिले के आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के निकम्मे पन के कारण अजमेर शहर की जो धरोहर है एक-एक करके हम से खत्म होती जा रही है अजमेर शहर में 2 सार्वजनिक उद्यान थे सुभाष उद्यान आजाद पार्क सुभाष उद्यान मैं पैसा दे कर प्रवेश मिलता है आनासागर जो 8 किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ था आज 2 किलोमीटर की परिधि में होकर रह गया है एक गंदे पानी की झील बन के रह गई है फायसागर खत्म हो गया है चोरसियावास तालाब अतिक्रमण से भर गया है , कोई बिचला तालाब था नाम ही सुनते हैं ।
दोस्तों यह सब हो रहा है परंतु यहां के जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों और गूंगे बहरे लोग भी इसमें अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं आज संभाग का सबसे बड़ा स्टेडियम जिसे हम पटेल स्टेडियम के नाम से जानते हैं उसकी और मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं जिले का एकमात्र स्टेडियम जहां जिला स्तर के स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस के आयोजन होते हैं आए दिन बड़े-बड़े जो भी आयोजन होते हैं वह यहीं होते हैं परंतु नगर निगम प्रशासन व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने यहां पर आने वाले हमारे इन बच्चों के भविष्य को खत्म करने के लिए इस स्टेडियम को छोटा सा कर दिया है और आप देख लीजिए 30 दुकानों का निर्माण हो रहा है इंदिरा गांधी व नरसिम्हा राव जो पूर्व प्रधानमंत्री है उनकी जो सभा होती थी वह मंच खत्म कर दिया गया हजारों लाखों रुपए लगाकर के स्टेडियम में ओपन जिम बनाया गया वह खत्म कर दिया, वॉलीबॉल जो ग्राउंड था उसको तहस-नहस कर दिया, बास्केटबॉल ग्राउंड खत्म कर दिया नगर निगम को ऐसी कौन सी पैसो की भूख लग रही है जो ग्राउंड को खत्म करके यह दुकान बना रही है आने वाले समय में यह अपने चहेते लोगों को दुकानें आवंटित करेंगे जागो मेरे दोस्तों आवाज उठाओ इतना बड़ा स्टेडियम जिसके लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी कहा था कि भविष्य में यहां क्रिकेट मैच का आयोजन हो सकता है आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
शैलेश गुप्ता
6375920300

error: Content is protected !!