चित्रकार सीमान्त ज्योतियाना ने बाल कृष्णा की बनाई अनोखी पेंटिंग

अलग -अलग विधाओं में आर्ट बनाने के लिये विख्यात व दस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अजमेर शहर के मल्टीपल विश्व रिकॉर्ड धारक युवा चित्रकार सीमान्त ज्योतियाना उर्फ (पीपल की पत्ती के चितेरे )ने इस कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर “बाल कृष्णा “की अनोखी पेंटिंग बनाई है ! इस पैंटिंग की खासियत ये है कि इसे किसी शीट,भित्ति, कैनवास पर नही अपितु पीपल(फिक्स प्ली जिओस) की पत्ती पर चित्रित किया गया है पेंटिंग (साढ़े आठ×छ सेंटीमीटर )के माप के पीपल की पत्ती पर बनाई गई हैं चित्र मे एक्रेलिक रंगो का प्रयोग किया गया है सीमान्त का कहना है कि प्राचीन कला साहित्य को पढ़ने के बाद कई ऐसी दुर्लभ कला विधाओं की जानकारियां मिली, जो कला संसार के लिये बहुत कारागर है ऐसी ही जानकारियों को दिमाग मे रखते हुये ये पेंटिंग बनाने का ख्याल आया ! देश के प्रतिष्ठित कला संस्थान स्नातक कोत्तर चित्रकला विभाग दयानंद महाविद्यालय अजमेर के प्रतिष्ठित भूतपूर्व विद्यार्थी है चित्रकार सीमान्त ज्योतियाना ये इस वक्त राजकीय चित्रकला शिक्षक बनने के लिये तैयारी कर रहे है ज्योतियाना कि पीपल की पत्ती पर चित्रण की अनोखी कला विधा कला सुर्खियों में रहती हैं ये अनोखी विधा ना केवल अजमेर, राजस्थान बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री कार्यालय तक चर्चित है इस कला विधा मे कार्य करने के लिए सीमान्त को प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार ने प्रंशसा पत्र भी भेजा है !

error: Content is protected !!