रिजू झुंझुनवाला?

अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड चुके रिजु झुंझुनवाला ने पिछले दिनों कांग्रेस छोड दी। यह खबर मीडिया में प्रकाषित हुई। और बस। सन्नाटा। उसके बाद कुछ नहीं। उसका कोई फॉलोअप नहीं आया। न तो आला कमान की कोई प्रतिक्रिया आई और न ही किसी कार्यकर्ता या उनके समर्थक ने कुछ कहा। जैसे किसी कोई फर्क पडा ही नहीं। इस पर अचरज होना स्वाभाविक है, इसलिए कि हारने के बाद उन्होंने अपनी दो संस्थाओं के जरिए लाखों रुपए के सेवा कार्य सतत किए। जाहिर तौर पर यह आम धारणा रही कि वे आगे भी अजमेर में राजनीतिक केरियर जारी रखेंगे। उन्होंने अचानक कांग्रेस छोडी और किसी को भी कोई तकलीफ नहीं हुई कि एक अच्छे समाजसेवी ने कांग्रेस छोड दी। कांग्रेस को अप्रत्यक्ष रूप से हो रहे लाभ को काउंट न भी किया जाए तो भी अजमेर में हो रहे सेवा कार्य तो ख्याल में रहने ही चाहिए। फॉलोअप में इसका भी ठीक से पता नहीं चला कि उन्होंने कांग्रेस छोडी क्यों? कोई दबाव था या मन उचट गया था कांग्रेस से? कुल मिला कर उन्होंने एक प्रष्न छोड दिया है? अपने नाम के साथ प्रष्न वाचक चिन्ह खडा कर दिया है।

error: Content is protected !!