क्या धर्मेश जैन भी होंगे अजमेर उत्तर के दावेदार?

विधानसभा चुनाव की सरगरमी आरंभ होने के साथ जहां कांग्रेस व भाजपा सक्रिय हो उठे हैं, वहीं कुछ समाज व प्रेषर ग्रुप भी ताल ठोकने लगे हैं। सिंधी समाज ने कांग्रेस से अजमेर उत्तर में टिकट देने की मांग की है तो खटीक महासभा ने अजमेर दक्षिण में कांग्रेस से छीतरमल टेपण के लिए टिकट की मांग की है। अन्य समाज भी सामने आने ही हैं। दिलचस्प बात है कि व्यापारी भी दावा करने लगे हैं। पिछले दिनों हुई एक घटना ने यह कौतुहल उत्पन्न कर दिया है कि क्या अजमेर में भाजपा व संघ के भीश्मपितामह व नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष धर्मेष जैन आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर से भाजपा टिकट के दावेदार होंगे। ज्ञातव्य है कि वर्तमान में अजमेर उत्तर से भाजपा के विधायक वासुदेव देवनानी हैं और वे ही टिकट के प्रबल दावेदार हैं, मगर हर बार की तरह इस बार भी अनेक गैर सिंधी दावेदारी करते प्रतीत होते हैं। उनमें प्रमुख रूप नगर परिशद के पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह षेखावत, नगर निगम के पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहोत, पार्शद ज्ञान सारस्वत, पूर्व पार्शद जे के षर्मा आदि का नाम आ रहा है। धर्मेष जैन का नाम चर्चा में नहीं था, लेकिन राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी और अजमेर शहर व्यापार महासंघ की संयुक्त बैठक में उनकी प्रमुख रूप मौजूदगी ने यह सवाल पैदा कर दिया है कि क्या वे भी गैर सिंधी के रूप में दावेदारी की स्थिति में आने वाले हैं। इस बैठक की जानकारी देते हुए अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता की अगुवाई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें सभी व्यापार संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किशोर कुमार टाक ने बताया कि समस्त राजनैतिक पार्टियों से पुरजोर मांग करेंगे कि स्थानीय व्यापारी को आगामी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया जाए। यदि ऐसा होता है तो व्यापारी एकजुट होकर उसको विधानसभा चुनाव जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उनका तर्क है कि अरबों रुपए सरकार को व्यापारी के माध्यम से जीएसटी द्वारा प्राप्त होते हैं और देश के विकास में व्यापारियों द्वारा दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। दिलचस्प बात यह है कि बैठक जैन की होटल एम्बेसी में ही हुई। उससे यह कयास लगाया जाने लगा है कि कहीं जैन व्यापार संघों के सहारे भाजपा पर टिकट देने का दबाव तो नहीं बना रहे। इसी प्रकार कांग्रेस के वरिश्ठ नेता व अजमेर शहर बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चौहान भी मौजूद थे, यानि वे भी अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस टिकट की दावेदारी कर सकते हैं। बैठक में नरेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रवीण जैन, हेमराज खरोलिया, सुरेश चारभुजा, संपत कोठरी, गिरीश लालवानी, बालेश गोहिल, राजीव जैन निराला, जरनैल सिंह, गुलशन भाटिया, हेमराज सिसोदिया, राजकुमार गर्ग, मुकुल जैन, करण कुमार टाक आदि शामिल रहे।
ज्ञातव्य है कि लगातार चौथी बार भी अजमेर उत्तर में सिंधी समाज कांग्रेस टिकट मांग रहा है। अजमेर दक्षिण में खटीक समाज ने तो छीतरमल टेपण की दावेदारी ठोक दी है। इसी प्रकार कांग्रेस नेता अषोक सुकरिया ने रेगर समाज की पैरवी की है। मुस्लिम एकता मंच मुस्लिम समाज की एकजुटता प्रदर्षित कर रहा है। मंसूरी समाज ने तो भीलवाडा से अजमेर तक पदयात्रा निकाल कर मंसूरी विकास बोर्ड न बनाने पर कांग्रेस को वोट न देने की मांग की है। आने वाले दिनों में गतिविधियां और तेज होने वाली हैं।

error: Content is protected !!