*एडवोकेट मनोज आहूजा ने कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखकर स्थानीय प्रत्याशी को टिकिट देने की मांग की* डॉ.मनोज आहूजामसूदा,मसूदा विधानसभा के बांदनवाड़ा कस्बे के जागरूक निवासी एडवोकेट व पत्रकार डॉ.मनोज आहूजा ने कांग्रेस पार्टी के आलाकमान नेताओं में से सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी,प्रियंका गाँधी, मल्लिकार्जुन खड़गे,सुखजिंदर सिंह रंधावा,के सी वेणुगोपाल,अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मसूदा विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय प्रत्याशी को टिकिट दिलवाने की मांग करते हुए राकेश पारीक को प्रत्याशी नहीं बनाने का निवेदन किया है।एडवोकेट आहूजा ने लिखा है कि पिछले विधानसभा चुनावों में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट की अनुशंसा से राकेश पारीक को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाकर भेजा गया था इसलिए जनता जनार्दन ने पायलेट साहब के आदेश का करते हुए राकेश पारीक को ना केवल समर्थन दिया बल्कि आर्थिक सहयोग करते हुए राकेश पारीक को चुनाव जिताकर विधायक बना दिया।उक्त व्यक्ति ने जनता जनार्दन के साथ जो वादे किये थे उसकी बिलकुल भी पालना नहीं की है।क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कोई तवज्जो नहीं दी है।तुगलकी निर्णयों लेकर क्षेत्र में कई पंचायतों के मध्य विवाद खड़े कर दिए हैं।स्वंय ने क्षेत्र की जनता के बीच आना बंद करते हुए अपने पुत्र के भरोसे विधानसभा छोड़ रखी है जो अधिकांश बीजेपी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर घूमते हैं।आमजन की सुनवाई के लिए ना तो कोई दिन निर्धारित किया है ना ही कोई जगह निर्धारित की है।जातिवाद को बढ़ावा देते हुए अधिकांश आपराधिक प्रवृति के लोगों को सपोर्ट करते हुए आमजन में अपनी लोकप्रियता खो दी है।अपने निजी स्वार्थो के चलते रघु शर्मा से मिली भगत कर भिनाय तहसील को केकड़ी जिले में शामिल करवा दिया जिसकी वजह से बांदनवाड़ा उप तहसील के क्षेत्राधिकार में आने वाली पंचायतों के ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त है जिसके चलते क्षेत्र में इस बार स्थानीय वाद का नारा बुलंद है ऐसी सूरत में आपसे करबद्ध निवेदन है कि राकेश पारीक को मसूदा विधानसभा से प्रत्याशी नहीं बनावें तथा किसी योग्य स्थानीय व्यक्ति को टिकिट दिलवाकर प्रत्याशी बनावें ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।इसके साथ ही श्रीमान से निवेदन करना चाहूंगा कि यदि आपने जनता की भावना के अनुरूप स्थानीय प्रत्याशी को टिकिट नहीं देकर एक बार फिर अयोग्य व्यक्ति राकेश पारीक को प्रत्याशी बना दिया तो जनता जनार्दन का आक्रोश कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को झेलना पड़ेगा और इनकी जमानत जब्त होगी।