जब सुविधाओं के आगे काँटें लगायेंगे तो खुले में ही गंदगी होगी

स्मार्ट सिटी का सपना साकार होने के लिये निरन्तर आगे बढ़ रहे अजमेर शहर में कई काम ऐसे दाग के रूप में किये जा रहे हैं कि शर्म से सर झुकने लग जाता है जिनमें सुविधाओं के आगे काँटे लगाना प्रमुख है।

प्यारे मोहन त्रिपाठी
राजस्थान के सबसे अधिक पढ़े लिखे कहलाने वाले प्रदेश के हृदय स्थल अजमेर नगर की सुन्दरता में चार चाँद लगाने के लिये प्रसिद्ध आनासागर झील के चारों ओर चौपाटी का निर्माण कराया गया जिसका भरपूर उपयोग मॉर्निंग व ईवनिंग वॉक के लिये हर उम्र के व्यक्ति लाभ उठा भी रहे हैं ।
मित्तल हॉस्पिटल के सामने के प्रवेश द्वार से चौपाटी में प्रवेश करते ही बांई ओर महिला व पुरुषों के लिये सुविधाओं का निर्माण कराया गया है, परन्तु जब से ये बने हैं इनके द्वार पर काँटे लगा दिये गये हैं।
इस चौपाटी पर घूमने व व्यायाम करने वालों की भीड़ ज़्यादा ही है जिनमें वरिष्ठ नागरिकों की संख्या अधिक है जिन्हें इन सुविधाओं के आगे काँटे लगे होने के कारण नहीं चाहते हुये भी खुले में ही गंदगी करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
अजमेर विकास प्राधिकरण को इन सुविधाओं को शुरू करने के तुरंत आदेश देने चाहिए ।

-प्यारे मोहन त्रिपाठी
वरिष्ठ पत्रकार

error: Content is protected !!