धर्मेन्द्र राठौड अजमेर से दावा ठोकेंगे?

विधानसभा चुनाव में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड की बजाय महेेन्द्र सिंह रलावता को टिकट मिलने के बाद समझा जा रहा था कि वे पलट कर अजमेर का रूख नहीं करेंगे, मगर हाल की कुछ घटनाओं से ये संकेत मिलते हैं कि वे अब भी यहां खम ठोक कर खडे हैं। भला वे अजमेर उत्तर में बनाए गए कार्यकर्ताओं के ढांचे कैेसे छोड सकते थे। इसके अतिरिक्त पुश्कर में भी उन्होंने अपना समर्थक वर्ग बनाया था। स्वाभाविक रूप से उनका मानस आगामी लोकसभा चुनाव में दावेदारी करने का होगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपना जो समर्थक वर्ग खडा किया था, वह अब भी उनके साथ खडा है। पिछले दिनों जब वे व्यक्तिगत कार्य से अजमेर आए तो यही अनुमान लगाया गया कि वे यहां फिर से सक्रिय हो रहे हैं। इसकी पुश्टि एक और घटना से हुई। उनके नेतत्व में अजमेर के कुछ कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत को नए साल की षुभकामना दी, जिनमें पार्शद नौरत गुर्जर, सर्वेष्वर पारीक, सुनील मोतियानी, ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद, मंडल अध्यक्ष छोटू सिंह रावत आदि षामिल थे। ब्लॉक अध्यक्ष षैलेन्द्र अग्रवाल जरूर इस दल में षामिल नहीं थे, मगर पिछले दिनों अजमेर प्रवास के दौरान राठौड उनके निवास स्थान पर मिलने आए थे। कुल जमा उनकी अजमेर में मौजूदगी कांग्रेसियों में खेमेबाजी को बढावा देगी।

error: Content is protected !!