वासुदेव देवनानी का अजमेर मोह बरकरार

वासुदेव देवनानी
कुछ लोगों का मानना था कि विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अजमेर उत्तर के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी जयपुर में व्यस्त हो जाएंगे, लिहाजा अजमेर की दैनंदिन घटनाओं पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। मगर इससे उलट वे अजमेर मसलों को लेकर और अधिक सक्रिय नजर आ रहे हैं। हो भी क्यों नहीं, आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष से पहले वे अजमेर उत्तर के विधायक हैं। पिछले दिनों उन्होंने पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिए जलदाय विभाग को पंद्रह दिन का समय दिया था। जब हालात में सुधार नहीं हुआ तो एक बार फिर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बीसलपुर से अजमेर आ रही सीमेण्टेड पाइप लाइन बदल कर स्टील की लाइन बिछाने का प्रस्ताव सरकार को पंद्रह दिवस में भिजवाएं। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय बीसलपुर को चंबल नदी से जोड़ने की जो प्रयोजना प्रस्तावित थी, उस पर कार्य योजना बनाकर सरकार को प्रस्तुत करें। देवनानी ने जिला कलक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित से कहा कि कोटड़ा क्षेत्र में तेलंगाना हाउस को अन्यत्र शिफ्ट किया जाए। इसे कायड़ या अन्य बाहरी क्षेत्र में भूमि आवंटित की जाए। उन्होंने पंचशील स्थित साइंस पार्क को लेकर भी तुरंत कार्यवाही शुरू करने को कहा है। अजमेर पर निगाह बनाए रखने का इससे बडा उदाहरण क्या होगा कि कुछ केन्द्रीय मंत्रियों से मिलने दिल्ली गए तब भी जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, वहां से जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को फोन कर दरगाह थाना क्षेत्र की लंगरखाना गली में जर्जर भवन गिरने के मामले में चिंता जताई और जरूरी निर्देष दिए। देवनानी ने दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन शीघ्र शुरू करने की मांग की। कुल जमा बात ये है कि देवनानी का अजमेर मोह साफ दिखाई दे रहा है, देखने वाली बात यह होगी कि यह कितने दिन तक कायम रहता है। और उनकी सक्रियता का लाभ धरातल पर कितना उतरता है। और उसके लिए उन्हें अपने अजमेर कार्यालय में जिम्मेदार आदमी को बैठाना होगा, जो आम जनता व देवनानी के बीच सेतु का काम करे।

error: Content is protected !!