फिर कमल पाठक को मिली पालिकाध्यक्ष के रूप में पुष्कर नगर पालिका की कमान

# *स्थानीय कांग्रेसी पार्षदों की शिकायत पर तत्कालीन गहलोत सरकार ने पाठक को 9 जून 23 को किया था निलंबित । राज्य में बीजेपी सरकार बनते ही तय हो गई थी पाठक की वापसी । 8 महीने 10 दिन बाद फिर से लौटे सत्ता में ।*

*पुष्कर नगर पालिका चुनावो में जनता द्वारा भारी बहुमत दिए जाने के बाद लगातार दो बार पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ चुके बीजेपी के वरिष्ठ नेता कमल पाठक आज एक बार फिर राजस्थान की भजनलाल सरकार के आदेशों से पालिकाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने जा रहे है । राज्य सरकार ने उन्हें फिर से बहाल करने के आदेश पारित कर दिए है । जिसके पश्चात कार्यकर्ताओं और समर्थको में जबरदस्त खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि पुष्कर के कांग्रेसी पार्षदों की शिकायत पर राजस्थान की तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने बीते वर्ष 9 जून 2023 को पाठक को दोषी करार देते हुए निलंबित कर दिया था । जिसके पश्चात नियमो के तहत पालिका उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि को पालिकाध्यक्ष का चार्ज देते हुए उन्हे पुष्कर पालिका का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनित किया गया था । इस मामले में कमल पाठक ने राजस्थान उच्च न्यायालय में भी वाद दायर कर उनके साथ न्याय किया जाने की अपील की थी । लेकिन राजस्थान की सत्ता में भाजपा सरकार के आने और सरकार में पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत को केबिनेट मंत्री जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही पुष्कर के बीजेपी कार्यकर्ताओं और पाठक के समर्थको को विश्वास हो गया था की जल्द ही पुष्कर की राजनीति में कमल पाठक दमदार वापसी करेंगे और आखिरकार आज 20 फरवरी को राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर मल खर्रा ने पाठक को पुनः पालिकाध्यक्ष के पद पर बहाल किए जाने के आदेश पारित कर दिए है ।*

# *बीजेपी सरकार में सुरेश रावत के केबिनेट मंत्री बनते ही तय हो गई थी कमल पाठक की पालिका बोर्ड की सत्ता में वापसी •••|*

*विधानसभा चुनावो के नतीजों के बाद राजस्थान में बीजेपी सरकार में स्थानीय विधायक सुरेश रावत के केबिनेट मंत्री बनते ही पालिका बोर्ड में कमल पाठक की वापसी तय हों गई थी । बीजेपी नेताओ का मानना था कि आपसी द्वेषता के चलते स्थानीय कांग्रेसी पार्षदों ने पाठक की झूठी शिकायते की और उनकी राजनीति को ठिकाने लगाने की साजिश रची गई । जिसके चलते कांग्रेसी पार्षदों ने गहलोत सरकार पर दबाव बनाते हुए इन्हे बेवजह निलंबित करवा दिया था । लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं और पाठक के हजारों समर्थको को यह विश्वास था की जिस दिन बीजेपी राज्य की सत्ता में लौटेगी उसी दिन से पाठक की वापसी तय हो जाएगी और हुआ भी वही । केबिनेट मंत्री सुरेश रावत के प्रयासों से आखिरकार आठ महीनों के बाद स्वायत्त शासन मंत्रालय ने कमल पाठक को पुनः पालिकाध्यक्ष बनाने के आदेश जारी कर दिए ।*

# *बीते 20 सालो से पुष्कर में सबसे ताकतवर नेता के रूप में पहचान बनाकर राजनीति के केंद्र बिंदु बने हुए है कमल पाठक ••••*
*कमल पाठक ~ पुष्कर की राजनीति का एक ऐसा नाम जिसे कोई अपना दोस्त समझता है तो कोई साथी । कोई गरीबों का मददगार समझता है तो कोई दबंग छवि वाला राजनेता । पुष्कर तीर्थ की राजनीति में सबसे माहिर खिलाड़ी के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना चुके कमल पाठक बीते लगभग 2 दशकों से राजनीति की धुरी बने हुए है । यह सच्चाई है कि बीते 20 सालो में कमल पाठक ने पुष्कर की राजनीति में सबसे ताकतवर और सबसे चर्चित नेता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । स्थानीय विधायक सुरेश सिंह रावत से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व संगठन महासचिव चंद्रशेखर जैसे मजबूत नेताओ से पाठक के बेहद पारिवारिक रिश्ते रहे है । राज्य के कई मंत्रियों सहित आला अधिकारियों में भी पाठक की छवि पार्टी के प्रति समर्पित नेता के रूप में रही है । उसी का परिणाम है की आज एक बार फिर राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कमल पाठक पर लगे सभी आरोपों को दरकिनार करते हुए एक बार फिर से इन्हे पालिकाध्यक्ष के पद पर बहाल कर दिया है ।*

# *सरकार के फैसले से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर , जबरदस्त आतिशबाजी की तैयारियां शुरू •••*

राकेश भट्ट
*पाठक को पुनः बहाल किए जाने के फैसले के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में जबरदस्त खुशी छाई हुई है । पाठक के समर्थक पालिका कार्यालय और उनके निवास के बाहर ढोल बजाकर नाच रहे हैं । उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की जा रही है । खास बात यह है की हर कोई एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां देते हुए नजर आ रहा है तो वही दूसरी और निलंबन के बाद हुई इस दमदार वापसी को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए पाठक के समर्थक जबरदस्त आतिशबाजी करके पुष्कर की जनता और विरोधी नेताओ को यह संदेश देना चाह रहे है की उनका नेता एक बार फिर से पालिका की सत्ता पर आसीन हो गया है ।*

# *सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ( टाईगर इज बेक ) का स्लोगन । पोस्ट करके दे रहे है पाठक को बधाई •••*
*जब से समर्थको को पाठक की वापसी की जानकारी मिली है तभी से पुष्कर क्षेत्र के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ~ टाईगर इज बैक ~ के स्लोगन वायरल हो रहे है । हर कोई वाट्सएप , फेसबुक , इंस्टाग्राम सहित अन्य जगहों पर पाठक को बधाइयां दे रहे है ।*
*( निलंबन के बाद कमल पाठक की यह दमदार वापसी आने वाले दिनों में पुष्कर की राजनीति और बीजेपी की मजबूती दोनो ही तय करेगी । आपको बता दें की इसी साल दिसंबर में पालिका बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा और जनता फिर से मतदान के जरिए आने वाले पांच सालो तक अपने वार्ड के नेताओ का चयन कर बोर्ड का गठन करेगी । पाठक की बहाली से एक बात और स्पष्ट हो गई है की आने वाले पालिका चुनाव में भी बीजेपी एक बार फिर पाठक के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में उतरेगी ।*

*राकेश भट्ट* ✍️
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*Mo 9828171060*

error: Content is protected !!