डॉ. दीपक भाकर नंबर वन दावेदार

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा टिकट के दावेदारों में यूं तो स्काईलैब के रूप सतीष पूनिया का नाम चर्चा में है, मगर स्थानीय दावेदारों में डॉ दीपक भाकर यकायक नंबर वन पर आ गए हैं। स्थानीय मीडिया में अब तक यही माना जा रहा था कि भागीरथ चौधरी, बी पी सारस्वत व सरिता गैना ही प्रमुख दावेदार हैं। इनके अतिरिक्त पुखराज पहाडिया, डॉ दीपक भाकर, धर्मेन्द्र गहलोत व ओम प्रकाष भडाणा के नाम भी चर्चा में थे। हाल ही ज्ञानदेव आहूजा भी दावेदारी ठोक चुके हैं। पिछले एक दो दिन से राज्य स्तरीय मीडिया जहां सतीष पूनिया को अब भी संभावित उम्मीदवार मान रहा है, वहीं स्थानीय दावेदारों में दीपक भाकर अचानक पहले स्थान पर आ गए है। इसका राज क्या है, कुछ पता नहीं। एक संभावना यह है कि दिल्ली से उनका नाम आया हो, क्योंकि हाईकमान से वे सीधे संपर्क में हैं। स्थानीय की बजाय वहीं फोकस किए हुए हैं। संभव है मीडिया से उनकी नजदीकी काम कर गई हो। जहां तक दावेदारी के प्रति गंभीरता का सवाल है पुखराज पहाडिया ने पूरी ताकत झोंक रखी है। अन्य दावेदार औपचारिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्षा रहे हैं। वैसे संभावना इसी बात की अधिक है कि जाट बहुल अजमेर सीट के लिए भाजपा की ओर से कोई जाट नेता ही मैदान में आएगा।

error: Content is protected !!