
अब सवाल यह है कि सीखे कौन और सिखाए कौन ? अजमेर के प्रतिष्ठित अखबारों में तो फिर खबर को एडिट करने के लिए क़ाबिल एडिटर हैं। लेकिन जो नौजवान समय के साथ डिजिटल युग मे अपना यूट्यूब न्यूज चैनल चला रहे हैं उनको गाइड करने वाला कौन है ? इन नौजवान मीडिया कर्मियों को मार्गदर्शन करना जरूरी है ताकि डिजिटल मीडिया या वेब मीडिया के पत्रकार भी पत्रकारिता को समझ सकें और एक मंझे हुए पत्रकारो की तरह रिपोर्टिंग कर सकें। बिना किसी मार्गदर्शन के यूट्यूब न्यूज चैनल वाले फिर भी अपने फील्ड में कुशलता से कार्य कर रहे हैं। अजमेर मे किसी भी संस्थान का स्तरीय स्टूडियो नहीं है जहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में करिअर बनाने वाले पत्रकारिता सीख सकें। वर्तमान में शहर में चार पत्रकार संगठन हैं जिन्हें पत्रकारों के हित में और जो मीडिया में करिअर बनाना चाहते हैं उनके लिए इस और ध्यान देना होगा।
-मुजफ्फर अली एडिटर
द न्यूज मिरर इंडिया , अजमेर