*सामाजिक सेवा संकल्प फाउंडेशन का हुआ धमाकेदार शुभारंभ*

किशनगढ़। डाक बंगले के मैदान में सामाजिक सेवा संकल्प फाउंडेशन (राष्ट्रीय स्तर पर रजिस्टर्ड NGO) का डेमोंसट्रेशन के माध्यम से शानदार शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बच्चों, बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, गन शूटिंग एवं रिंग टोस आदि खेलों का आयोजन हुआ l 25 से 30 स्थानीय बच्चों ने एवं कई महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया।
जीतने वाले खिलाड़ियों को बहुत ही आकर्षक पुरस्कार दिए गए। यह कार्यक्रम इस एनजीओ का खेल प्रकोष्ठ कार्यक्रम की श्रृंखला में से एक कार्यक्रम था। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की एवं बच्चे खेल कर व पुरस्कार प्राप्त कर बहुत खुश नजर आए। कार्यक्रम में आभा पाटनी, संगीता बाकलीवाल, संतोष पारीक, रितु मंगनानी, नेहा सेजवानी, भाविका आसुदानी, गुड़िया बंसल, सोनाक्षी एवं कार्यक्रम प्रभारी शतविभा पाराशर व पुरुष वर्ग से सतीश पाराशर, विपुल चतुर्वेदी, घनश्याम शर्मा, सत्यनारायण दरगड़, देवकीनन्दन लखोटियां, सुशील अजमेरा, संजय कोहली, अर्पित काबरा, बुद्धिप्रकाश दाधीच, लोकेश पारीक, महेन्द्रसिंह, माणकचन्द, सुधांशु, इरफान एवं बाह्य अतिथि के रूप में वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के एस. एस. पी. IPS हृदेश कुमार की धर्मपत्नि श्रीमती अलका तथा बेटी – दामाद उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अन्त में NGO के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश नाजवानी ने सबका आभार जताया।

error: Content is protected !!