1 नवंबर, 1932 को अजमेर में जन्मे श्री रामेश्वर लाल खेतावत शहर के जाने-माने व्यवसायी रहे थे। उन्होंने बी.कॉम. तक शिक्षा अर्जित की।वे दयानंद महाविद्यालय छात्रसंघ के महासचिव व राजकीय महाविद्यालय के सांस्कृतिक सचिव रहे। उन्होंने मैसर्स जमनालाल बृजमोहन व मैसर्स केसी टैक्सटाइल मिल्स व इंदौर में नीलकमल टॉकीज का संचालन किया। सन् 1950 में शहर युवक कांग्रेस के संयोजक रहे और 1964 में नगर परिषद सदस्य चुने गए। वे रामायण मंडल के अध्यक्ष और व्यापार संघ के अध्यक्ष भी रहे।
निवेदन है कि उनके बारे में आपको भी कोई जानकारी हो तो हैडर में दिए गए ईमेल पते पर या मोबाइल नंबर के वाट्सऐप पर साझा कीजिए, ताकि बाद में भूले बिसरी शख्सियतों का पूरा संकलन प्रकाशित किया जा सके।
