अजमेर में पैसा पानी की तरह बह जाता है

अजमेर का पानी से गहरा नाता रहा है। यह एक कटु सत्य है कि पानी की कमी के चलते अजमेर राजधानी बनने से रह गया। एक ओर भारी बरसात के कारण पानी निचली बस्तियों में तबाही मचा देता है, तो दूसरी ओर जीवनदायिनी बीसलपुर परियोजना के पानी से अजमेर की प्यास अभी तक नहीं बुझ पायी है।
वैसे एक बात है। तीर्थराज पुश्कर व दरगाह ख्वाजा साहब को अपने आंचल में समेटे अजमेर की अंतर राश्टीय क्षितिज पर खास पहचान है। इसी कारण विकास के लिए कई बार केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से विषेश राषि आती रही है, मगर दुर्भाग्य से पैसा पानी की तरह बह जाता है।
आपको ख्याल होगा कि 786वें उर्स में बडी संख्या में जायरीन की आवक के मद्देनजर वीवीआईपी के लिए नागफणी से अंदर कोट तक संपर्क सडक बनाई गई थी। हालांकि उसकी जरूरत नहीं पडी। बाद में उसका उपयोग ही नहीं किया गया। चट्टानें गिरने से सडक की दुर्दषा होती रही। पहाडी पर अनेक अतिक्रमण हो गए। कुल जमा इस सडक पर लगाया गया पैसा बेकार चला गया।
इसी प्रकार दरगाह से सेंट फ्रांसिस तक सीवरेज लाइन डाली गई, मगर उसका उपयोग हो ही नहीं पाया। बाद में पूरे नगर के लिए सीवरेज लाइन डाली गई, मगर उसकी जो हालत है, वह किसी से छिपी नहीं है।
भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय षिवचरण माथुर ने तारागढ के आसपास की पहाडी पर हैलीकॉप्टर से बीज बिखेरने की पहल की, ताकि नाग पहाड पर हरियाली हो, मगर उसका फॉलोअप नहीं हुआ। ऐसे में इसी प्रकार बरसाती पानी के व्यर्थ बह जाने को रोकने के लिए पुश्कर घाटी में जापान के सहयोग से छोटे छोटे एनीकट बनाए गए, मगर बाद में रखरखाव न होने के कारण पैसा पानी की तरह बह गया। सीवरेज टीटमेंट प्लांट की हालत किसी से छिपी नहीं है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से अजमेर वासियों को बहुत उम्मीदें थीं, मगर आज जब वह प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है, उसमें पैसा पानी की तरह बहाए जाने के आरोप लगाए जाने लगे हैं। बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड बन तो गई, लेकिन उसमें रही खामियों पर चर्चा करते हुए सिर्फ अफसोस ही किया जा सकता है। अजमेर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष धर्मेष जैन ने पर्यटकों को लुभाने के लिए पुश्कर घाटी पर सांझी छत बनाई।
बहुत बेहतरीन कन्सैप्ट था, मगर बाद में उसकी किसी ने सुध नहीं ली, नतीजतन वहां बंदरों की पंचायत लगती है।
ऐसे ही अनेक उदाहरण मुंह चिढा रहे हैं।

error: Content is protected !!