सुराज यात्रा में लक्ष्य के मुताबिक नहीं जुट पाई भीड़

-तिलक माथुर – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया की सुराज संकल्प यात्रा के अंतर्गत गुरूवार को यहां पटेल मैदान पर आयोजित आमसभा मेंं 30 हजार के लक्ष्य के मुताबिक भीड़ एकत्रित नहीं होने को लेकर यात्रा के केकड़ी प्रभारी पुष्प जैन व निहालचंद मेघवाल सहित शीर्ष नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया है। गत 8 मई को यहां संभाग प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान भाजपा के केकड़ी व सरवाड़ क्षेत्र के शहर व देहात मण्डलों सहित विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों ने संभाग प्रभारी को यह भरोसा दिलाया था कि वे 30 हजार के लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लेंगे। इसी लक्ष्य के अनुरूप संभाग प्रभारी माहेश्वरी ने दोनों क्षेत्र के देहात व शहर मण्डलों सहित आधा दर्जन दावेदारों को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन आधे भाजपाईयों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी से नहीं निभाई जिसके परिणाम स्वरूप 21 दिनों की मशक्कत के बावजूद आमसभा में एक तिहाई भीड़ ही नजर आई। गुरूवार को आयोजित वसुंधरा राजे की इस आमसभा में केकड़ी व सरवाड़ कस्बे के दो-तीन सौ लोग ही नजर आए। आमसभा में भीड़ जुटाने की मशक्कत के लिए चुनाव के दावेदारों ने अपने प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन दावेदारों की आपसी खींचतान व धड़ेबाजी के चलते लक्ष्य के मुताबिक भीड़ नहीं जुट पाई। हालांकि एनवक्त पर सभा स्थल पर पहुंची भीड़ ने भाजपाईयों की इज्जत बचा ली वरना जब वसुंधरा राजे यहां हेलिकॉप्टर से हेलीपेड पहुंची तो उस समय सभा स्थल पर मात्र दो हजार लोग उपस्थित थे। वसुंधरा के सभा स्थल के लिए रवाना होने की जानकारी मिलने पर कुछ देर के लिए तो भाजपाईयों के हाथ पांव फूल गए मगर उनके सभा स्थल पर पहुंचने के साथ ही गांवों से आए लोग पाण्डाल में नजर आने लगे तब जाकर भाजपाईयों की जान में जान आई। हालांकि भाजपाईयों के 30 हजार के लक्ष्य के दावे के बावजूद पूर्व में ही यह माना जा रहा था कि 10-12 हजार से अधिक भीड़ नहीं जुट पाएगी और हुआ भी यही। इस बारे में भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि वसुंधरा राजे के कार्यक्रम में अचानक तबदीली होने व उनके एक घण्टा पूर्व आमसभा स्थल पर पहुंच जाने के कारण केकड़ी शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग सभा स्थल तक पहुंच ही नहीं पाए। दूसरी ओर कांग्रेस ने वसुंधरा राजे की इस आमसभा को भाजपा का फ्लॉप शो बताते हुए कहा कि आमसभा में केवल 3-4 हजार लोग ही उपस्थित थे, उनमें से भी अधिकांश केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बाहर से लाए गए थे। कांग्रेस प्रवक्ता रतन पंवार व ब्लॉक कांग्रेस महासचिव शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा पूरे राजस्थान में विफल हो रही है क्योंकि गहलोत सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर सहित हर वर्ग के उत्थान के लिए इतनी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है कि भाजपा के पास लोगों के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है।

कुमावत समाज ने ओढ़ाई चुनरी

कुमावत समाज के स्वागत समारोह को रथ के उपर से संबोधित करती पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
कुमावत समाज के स्वागत समारोह को रथ के उपर से संबोधित करती पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को नसीराबाद जाते समय प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया का शाहपुरा से केकड़ी आगमन पर कुमावत समाज व संघर्ष समिति की ओर से भव्य स्वागत किया गया। यहां टेंक नम्बर तीन पर भाजपा नेता रामेश्वर बम्बोरिया की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कुमावत समाज के महिला-पुरूषों व संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे सिंधिया को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया वहीं कुमावत समाज की ओर से रामेश्वर बम्बोरिया ने वसुंधरा को चुनरी ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर करीब साढ़े तीन हजार महिला-पुरूष उपस्थित थे। स्वागत समारोह के दौरान महिलाओं की भीड़ से प्रभावित होकर वसुंधरा राजे ने सुराज रथ से संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि वे सत्ता में आई तो सबसे पहले महिलाओं के सशक्तिकरण व उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ गांवों सहित ढ़ाणियों में पीने का पानी पहुंचाएंगी ताकि राज्य की हर महिला सुरक्षित व आत्म निर्भर हो। समारोह को पूर्व काबिना मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट, पूर्व विधायक शंभुदयाल बडग़ुर्जर, भाजपा नेता रामेश्वर बम्बोरिया आदि ने संबोधित करते हुए अगले चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधान सभा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रायचंद बागड़ी, हरीश नागर, सीताराम कुमावत, विकास कविया, प्यारेलाल खिंची, रामनारायण कुमावत, बिरदी चंद कुमावत सहित कुमावत समाज के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!