-राजकुमार शर्मा- मदनगंज-किशनगढ। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में शनिवार को धोलपुर में उनके निवास पर आहुत विधानसभावार बैठक में किशनगढ विधानसभा क्षैत्र से अपेक्षित सदस्यों ने पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी को ही पुन टिकिट देने की मांग की है। सूत्रो के अनुसार बैठक में मौजूद पच्चीस सदस्यों में से कतिपय टिकिट के दावेदारों को छौडकर प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे से पुन पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी को ही टिकिट देने के निवेदन के साथ ही किशनगढ से भाजपा का परचम फहराने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार किशनगढ विधानसभा क्षैत्र से इस बैठक में भाग लेने वालों में वर्तमान व निवर्तमान के अलावा कुछ वरिष्ठो को आमंत्रित किया गया था लेकिन स्थानीय स्तर पर भाजपा के कतिपय वरिष्ठो को भी सूचना दे दी। धौलपुर बैठक में पहुचे तो दो वरिष्ठ भाजपाई बैठक में नहीं जा पाये। बैठक में किशनगढ विधान सभा क्षैत्र की राजनीति को लेकर हुई चर्चा में आगामी चुनाव में टिकिट को लेकर पूर्व साापति सुरेश टांकïïï का भी नाम रखा गया। किशनगढ से गये नेताओं ने अलग अलग राजे से मिले ।