युवा जाग्रती रैली राजनीति के चढ़ी भेंट, राजे ने सावरलाल को किया तलब

sanwar lal jat 1-राजकुमार शर्मा- मदनगंज-किशनगढ़। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजनीति को लेकर चल रही उठा-पटक में गुरूवार को युवा जाग्रती रैली में पूर्व काबिना मंत्री सावरलाल जाट की दखलंदाजी को लेकर राजस्थान की पूर्व मुयमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने जाट को तलब कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार युवा जाग्रती मंच ने गुरूवार को एक रैली का आयोजन रखा गया। जिसमें सावरलाल जाट को भी आमंत्रित किया गया। लेकिन एनवक्त पर वसुंधरा राजे को इसका पता चला तो उन्होने जाट को बुलवा लिये जाने से युवा जाग्रती रैली को आयोजनकर्ताओं ने मुय चौराहे पर मंहगाई को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के पुतले को जलाने के बाद समाप्त कर दी। राजनैतिक सूत्रों के अनुसार राजे ने पहले ही सभी को यह हिदायत दे दी जा चुकी कि टिकट नही होने तक कोई किसी के विधानसभा क्षेत्र में हस्तक्षेप नही करेगा।
बताया जाता है कि इस रैली कार्यक्रम में आयोजनकर्ताओं ने जाट के अलावा पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी व पूर्व सभापति सुरेश टाक को भी आमंत्रित किया गया था। जिनमें से एक भी आमंत्रित अतिथि शामिल नही हुए। जिससे युवाजनों में मायुसी पैदा हो गई।

error: Content is protected !!