संत रामपाल दे रहे हैं सत्ता को चुनौती

baba rampalअपना देश भी बढ़ा अजीब है। एक बाबा है रामदेव, जिन्हें सरकार जेड सुरक्षा दे रही है, तो दूसरे बाबा संत रामपाल खुले आम देश की सत्ता को चुनौती दे रहे हंै। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में कहा कि अब युद्ध हथियारों से नहीं, बल्कि अक्ल से होगा, वहीं भारत के हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला कस्बे में बने संत रामपाल के सत लोक आश्रम से पुलिस पर फायरिंग के साथ-साथ पेट्रोल बम फेंके जा रहे हैं। यानि जब हम विदेशों में 21वीं सदी के विश्व की कल्पना कर रहे हैं, तब हमारे ही देश में कबिलाई युद्ध हो रहा है। संत रामपाल के समर्थकों से निपटने में पूरी तरह विफल रही हरियाणा की सरकार अब मीडिया कर्मियों को ही पीट रही है।
मीडिया कर्मियों के हाथ-पैर तोडऩे के साथ-साथ कैमरे भी तोड़ दिए हैं। पुलिस को जो गुस्सा रामपाल के प्रति दिखाना चाहिए था, वह मीडियाकर्मियों पर दिखाया जा रहा है। जब पुलिस और दूसरे पक्ष में संघर्ष होता है, तब सबसे पहले मीडियाकर्मी ही पिटते हैं। असल में रामपाल जैसे बाबाओं को ख्याति दिलवाने में मीडिया की ही महत्त्चपूर्ण भूमिका होती है। न्यूज चैनलों के मालिक इन्हीं बाबाओं से मोटी रकम लेकर आधा और एक घंटे के प्रायोजित प्रोग्राम चलाते हैं। 18 नवम्बर को जिन न्यूज चैनलों के मीडियाकर्मी पीटे, उन सभी चैनलों पर रोजाना ऐसे ही बाबाओं के प्रोग्राम सुबह-शाम प्रसारित हो रहे हैं। क्या किसी चैनल में हिम्मत है कि ऐसे बाबाओं के प्रायोजित प्रोग्राम बंद कर दें। असल में जो मालिक पैसे लेते हैं, वे तो एयर कंडीशनर कमरों में बैठे हैं और वेतनभोगी नौकर मीडियाकर्मी के नाम पर पिट रहा है। मजे की बात तो यह है कि अब ऐसे चैनल अपने पिटे हुए पत्रकारों को बढ़ा-चढ़ा कर दिखा रहे हैं हर चैनल बता रहा है कि उसके रिपोर्टर और कैमरामैन ज्यादा पिटे हैं। क्योंकि बेचारे मीडियाकर्मी की पिटाई भी तो टीआरपी बढ़ाती है।

एस.पी.मित्तल
एस.पी.मित्तल

देखना है कि हरियाणा पुलिस आखिर में रामपाल को कैसे शिकंजे में लेकर हाईकोर्ट में पेश करती है। वैसे तो सब सरकार की योजना विफल हो रही है। 18 नवम्बर को दोपहर पुलिस पहले तो मीडिया कर्मियों को अपने साथ आश्रम में ले गई, लेकिन अंदर मोर्चा संभाल रहे अफसरों को यह उचित नहीं लगा, इसलिए मीडियाकर्मियों को ही पीटा। यानि पुलिस के जो अफसर आश्रम के अंदर बाहर तैनात हैं, उन में ही तालमेल नहीं। ऐसी बेवकूफियां निर्दोष लोगों की जान ले लेंगी।
(एस.पी.मित्तल)

error: Content is protected !!