क्या दिल्ली पुलिस कार्यवाही करेगी ?

sohanpal singh
sohanpal singh
यह तो हर्ष का विषय है कि दिल्ली पूलिस अपनी त्वरित कार्वाही के लिए विख्यात है । भले ही एक स्कूटी सवार महिला ko सरेराह पीटना ंहो या फिर एक कारोबारी को रैस्टोरेन्ट मे खाना खाते समय गोली मारना हो । या फिर सबसे ताजा घटना दिल्ली सरकार के कानून मंत्री जितेन्द्र तोमर के विरूद्ध कार्यवाही ?

इसलिए हम आशा करते हैं की दिल्ली पुलिस वर्तमान केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जो सेना के रिटायर्ड जनरल हैं उन्होंने फ़ौज में भर्ती होने के समय प्रोविजनल प्रमाण पात्र के आधार पर अपनी जन्म तिथि 10 मई 1950 घोषित की थी उनका चयन भी इसी जन्म तिथि के अनुसार ही हुआ और एन डी ए से जैंटेलमेन कैडिट पास आउट होने के पश्चात लेफ्टिनेंट से सैना उप-प्रमुख बनांए जाने तक उनकी जन्म तिथि 10 मई 1950 के ही बेसिस पर उनके प्रमोशन पर उन्होंने कोई आपत्ति नहीं की । लेकिन सेना प्रमुख बनाये जाने बाद उनको ज्ञान हुआ कि हाई स्कूल के प्रमाण पात्र के अनुसार उनकी जन्म तिथि 10 मई 1951 है ।जिसके लिए उन्होंने सरकार से भी पंगा लिया था की उनकी जन्म तिथि 1950 के स्थान पर 1951 मानी जाय सरकार द्वारा आवेदन ठुकराये जाने पर उन्होंने अपने प्रमाण पत्र को सही ठहराने और सरकार के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में भी चुनौती दी थी । लेकिन सर्वोच्च न्यायालय से फटकार पड़ने के बाद अपनी याचिका वापस ले ली थी ।। अब सवाल यह है की जनरल साहेब की एक जन्म तिथि तो अवश्य ही गलत है यानि की प्रोविजनल प्रमाणपत्र जिस पर श्री वी के सिंह ने आर्मी स्कूल में दाखिला लिया था ? इसलिए उन पर धरा 120 बी सहित अन्य धाराओ पर उनके खिलाफ केस बनता है । तो क्या दिल्ली पुलिस जनरल साहेब के विरुद्ध कार्यवाही करेगी? एस. पी. सिंह। मेरठ

error: Content is protected !!