प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद का नया सत्र शुरु होने पर मीडिया के सामने आते हैं. उनके साथ है मंत्री जितेन्द्र सिंह, राजीव प्रताप रूडी और मुख्तार अब्बास नकवी. सामने टीवी कैमरों के ढेरों माइक लगे हैं. मीडिया का काम है सवाल पूछना और वह सवाल दागने शुरु करता है.
सर ,करप्शन की बात पर आपको क्या कहना है ?
मोदी चुप्प रहते हैं.
सर, आपको सत्र चलने की उम्मीद है क्या ?
मोदी खामोश रहते हैं.
सर, कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव रखा ह . क्या आप बहस के लिए तैयार हैं?
मोदी कुछ नहीं बोलते. ( राजीव प्रताप रूडी और मुख्तार अब्बास नकवी हंसने लगते हैं. न जाने क्यों?!)
सर, विपक्ष लगातार कह रहा है कि प्रधानमंत्री चुप्पी कब तोड़ेंगे?
मोदी मुंह नहीं खोलते. ( दोनों मंत्रियों का हंसी तेज हो जाती है!)
सर, इस बार क्या उम्मीद करते हैं विपक्ष को क्या जवाब देंगे?
मोदी इधर-उधर देखते हैं लेकिन बोलते नहीं हैं.
सर, लैंड बिल पर क्या?
दोनों मंत्री फिर हंसते हैं. मोदी पलटते हैं. मीडिया को पीठ दिखा कर चले जाते हैं.
सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री ने किसी भी सवाल का जवाब क्यों नहीं दिया? सवाल उन्हें सुनाई दे रहे थे यह तय है क्योंकि उनके पीछे खड़े मंत्रियों को जब सवाल सुनाई दे रहे थे तो जाहिर है कि मोदीजी को भी सुनाई दिये होंगे. क्या मीडिया के सवाल इतने बचकाने थे कि मोदी को जवाब देने लायक नहीं लगे….क्या मीडिया ने जो सवाल पूछे वो सवाल क्या पूरे देश भर के लोगों के मन में नहीं हैं….क्या मीडिया जो सवाल पूछ रहा था कि उनके जवाब प्रधानमंत्री के पास नहीं थे…मोदी जानते ही थे कि मीडिया के माइकों के पास जा रहे हैं तो सवाल भी होंगे ही. अगर जवाब नहीं देने थे तो उस तरफ जाना ही नहीं चाहिए था? रही बात शक्ल की तो वो तो दूर से भी कैमरा पकड़ लेता है. हकीकत तो यही है कि एक भी सवाल तीखा नहीं था. एक भी सवाल ऐसा नहीं था जो चुभता हुआ हो. एक भी सवाल ऐसा नहीं था जो आज की तारीख में प्रासंगिक न हो. एक भी सवाल ऐसा नहीं था जिसकी चर्चा इन दिनों हो नहीं हो रही. सबसे बड़ा सवाल यही है कि मोदी सवालों से बचने क्यों लगे हे ….?
मोदी आखिर किसकी आबरु रख रहे हैं अपनी,आर एस एस, उन नेताओ की जिन पर आरोप लग रहे हे,रोज एक नया नाम जुड़ रहा हे ।
एक सवाल दोनों हंसोड़ मंत्रियों से…दोनों हंस क्यों रहे थे? क्या उनको सवाल कोई चुटकुला लग रहे थे? क्या मीडिया अपने सवालों में चुटकुले सुना रहा था? क्यो दोनों मंत्रियों को मोदी की सवालों का जवाब नहीं देने की अदा बहुत पसंद आ रही थी? क्या दोनों मंत्री यह बात सोच कर हंस रहे थे कि मीडिया का चुप्पी से उपहास उड़ाया जा रहा है?
सत्ता कितना बदल देती है- मौन हैं मोदी
Anupam sharma