क्यों खेले पाकिस्तान से क्रिकेट

ओम माथुर
ओम माथुर
भारत पाकिस्तान मे क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। पाकिस्तान को भारत में नहीं खेलना। फिर भी खेलना है। बीसीसीआई को देश से ज्यादा अपनी कमाई की चिन्ता है। पाकिस्तान रोज कश्मीर मे आतंकी हमले कराए। सैनिकों के सिर काटकर ले जाए। पाक का पालतू हाफिज सईद भारत को तबाह करने के मंसूबों के लिए आतंकी कैम्प चलाए। बीसीसीआई को इससे क्या, उसे तो दोनों देशो के बीच क्रिकेट कराकर अपना खजाना भरना है। ये क्या तुक हुई कि बांग्लादेश में खेल लो। देश से बडा कोई खेल हो सकता है क्या? बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर उस भाजपा के सांसद है,जो पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की बात करती रही है। अब तो सरकार भाजपा की ही है। फिर पाकिस्तान को जवाब देने की बात करने की बजाय क्रिकेट खेलने की बात बार-बार क्यों होती हैं। क्रिकेट खेलने से क्या पाकिस्तान सुधर जाएगा ? क्या वह आतंकी हरकतें छोड देगा ? अगर नहीं, तो फिर क्रिकेट भी क्यों हो ?देश के लोगों को ऐसी क्रिकेट नहीं देखनी जो उन्हें मुम्बई पर हमले करने, कारगिल युद्ध करने, सैनिकों के सिर काटने,आए दिन निद्रोषों की हत्या करने वाले देश की याद दिलाए।
ओम माथुर 9351415379

error: Content is protected !!