sohanpal singhएक देश के दो बड़े प्रदेशःएक गुजरात सम्पन्नता में सबसे बड़ा तो दूसरा अपने आप में विविधता लिए भौगोलिक क्षेत्रफल और आबादी के घनत्व में सबसे बड़ा प्रदेस उत्तर प्रदेश ? लेकिन पुलिस तो पुलिस ही है ? आज भी देश में पुलिस मैन्युअल वही है जो अंग्रेजों ने बनाये थे जिसकी ताकत से पुलिस के विषय में एक कहावत है कि ” पुलिस चाहे तो रस्सी को सांप बना दे और चाहे तो सांप को ही रस्सी बना दे ” यह कहावत सौ प्रतिशत सही प्रतीत होती नजर आती है जब हम 12 जुलाई 1991 को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सिक्ख तीर्थ यात्रियों जो अपने परिवार के साथ किसी गुरूद्वारे से लौट रहे थे । इनके साथ घटी घटना को देखते है । 11 निर्दोष यस्त्रियों को आतंकवादी बता कर यातना देकर मार दिया गया 10 के शव तो मिल गए थे लेकिन 1 व्यक्ति का शव आजतक नहीं मिला ? ये था पुलिस का कारनामा यानि रस्सी का सांप बनाना ? बहुत शोर सराबे के बाद सीबीआई जाँच के बाद 57 पुलिस कर्मी इसमें दोषी पाये गए , मुकदमे के दौरान 10 पुलिस वालो की मृत्यु हो चुकी है अब 47 पुलिस कर्मियों को उम्र कैद की सजा मिली है ? मृतको के परिवार के लोगों के लिए दुःखद पहलु यह है की भले ही देर से मिला न्याय लेकिन पूरा न्याय फिर भी नहीं मिला इसमें 25 वर्ष लग गए ।
दूसरा केस गुजरात का है जहाँ 2002 में हुए नर संहार और लूटपाट में 31 लोगो पर मुकदमा चलाया गया लेकिन वाही कानून वाही देश 14 वर्ष बाद सभी 31 लोग जुर्म से बरी हो गए हम तो यही कह सकते है की सांप को रस्सी बना दिया गया ?