और हां एक बात और,एमजे अकबर अभी तो इस्तीफा देने वाले नहीं है । अगर भाजपा ने उनसे इस्तीफा ले लिया तो ,कई और नेता व राजनीतिज्ञ भी इसकी चपेट में आ जाएंगे । राजनीति और बॉलीवुड से ज्यादा Me Too के आरोप और किस क्षेत्र में लगेंगे? इसलिए ये अभियान फिलहाल आरोपियो की सामाजिक प्रतिष्ठा पर पलीता लगाने वाला ही साबित होगा। इस पर कोई ठोस कानूनी कार्रवाई होगी, इसकी उम्मीद कम ही है।
ओम माथुर/ 9351415379