पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में एक अनार सौ बीमार वाली कहावत

◆ *संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत जुटे रूठो को मनाने में , आज रावत समाज के प्रबुद्ध लोगो की हुई बैठक में किये गए समझाईश के प्रयास ••••*

राकेश भट्ट
जैसे जैसे विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे नेताओ की धड़कने बढ़ती जा रही है । कोई टिकिट के लिए जयपुर से दिल्ली तक कि दौड़ लगा रहे है तो कोई पांच सालों के कार्यकाल में रूठ चुके लोगो को मनाकर डेमेज कंट्रोल करने में लगे है । खास बात यह है कि पुष्कर क्षेत्र से बीजेपी के टिकिट पर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की संख्या थमने का नाम ही नही ले रही है । हर रोज नया दावेदार उभरकर सामने आ रहा है ।

*रूठो को मनाने में जुटे सुरेश सिंह रावत •••••*
पुष्कर के विधायक और संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत चुनाव नजदीक आते ही रूठो को मनाने में लग गए है । बीते कुछ दिनों से वे हर उस व्यक्ति से संपर्क कर रहे है जो चाहे अनचाहे पिछले पांच सालों मे किसी कारण के चलते नाराज हो गया हो । पूरे क्षेत्र के कई इलाकों में वे दौरा करके इस मुहिम को अंजाम देने में लगे है । इसी कड़ी में आज भी पुष्कर के रावत मंदिर में समाज के कुछ प्रमुख लोगो की एक बैठक आयोजित हुई । जिसमें रावत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शैतान सिंह रावत , संयोजक तारा रावत बोराज , महामंत्री भंवर सिंह रावत , विधायक सुरेश सिंह रावत , पीसांगन प्रधान अशोक रावत , सर्किल अध्यक्ष शंकर सिंह रावत बूबानी , घीसा सिंह रावत लामाना , समुंदर सिंह रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे । सूत्रों की माने तो मीटिंग में कई पुराने मामलों और नेताओ की कार्यशैली को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई , साथ ही अभी हाल ही में रावत महासभा द्वारा आयोजित करवाये गए प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज बंधुओं में ही आपस मे हुई मारपीट और विवाद को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप लगाए गए । काफी देर तक चली मीटिंग में आने वाले चुनावों को लेकर भी मंथन हुआ । इस दौरान सुरेश रावत ने नाराज समाज प्रमुखों को मनाने की कोशिश की और लंबे समय तक समझाईश का दौर चला ।

फिलहाल यह बैठक बेनतीजा खत्म हो गई है । माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अभी रावत समाज मे महासभा के द्वारा एवं अन्य समाज प्रमुखों के द्वारा कई बैठके आयोजित की जाएगी । खास बात यह है कि बीजेपी के टिकिट पर दावेदारी करने वालो में सबसे ज्यादा नेता भी रावत समाज से ही निकलकर सामने आ रहे है । आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी तक सामने आए 14 दावेदारों में से लगभग 9 दावेदार रावत समाज से है । इसलिए कोशिश यह कि जा रही है कि समाज के प्रबुद्ध लोगो द्वारा आपसी समझाईश के जरिये किसी भी एक नेता का नाम तय करके बीजेपी आलाकमान को भिजवाया जाए । ऐसा करने से समाज मे फुट भी नही होगी और प्रदेश में भी समाज की एकता का संदेश जाएगा ।

*बीजेपी से चार दावेदार और आये सामने ••••*
पॉवर ऑफ नेशन के पिछले 2 ब्लॉग में मैंने आपके समक्ष बीजेपी से टिकिट की दावेदारी कर रहे 10 नेताओ के नाम उजागर किये थे । इसी कड़ी में कुछ और दावेदार भी सामने आए है । इनमें रावत महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह रावत और बीजेपी किसान संघ के जिलाध्यक्ष नंदा राम चौधरी भी टिकिट की दौड़ में लगे हुए है तो वही सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह मझेवला और पुष्कर के पूर्व पार्षद और एडवोकेट जगदीश चौधरी का नाम भी दावेदारी करने वाले नेताओं में शामिल हो गया है । इसके अलावा पुष्कर के एक युवा होटल व्यवसायी भी इन दिनों टिकिट पाने के लिए जयपुर स्थित प्रदेश कार्यलय और आला नेताओ से संपर्क करके अपनी दावेदारी जताने में जुटे है ।

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171060*

error: Content is protected !!