चुनाव संबंधी गतिविधियों का कैलेण्डर जारी

parliament election 2014-1अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव संबंधी गतिविधियों का कैलेण्डर जारी कर दिया है। इसके तहत मतदान एवं मतगणना दिवस के साथ ही चुनाव से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का कार्यक्रम तय किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा के अनुसार ईवीएम ग्राउण्ड स्टाफ का एक दिवसीय जिला स्तर पर प्रशिक्षण 15 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह आईटी गतिविधियों के स्टॉफ का जिला स्तर पर प्रशिक्षण 18 मार्च को, मतदान कर्मियों का प्रथम रेण्डेमाईजेशन 18 मार्च को, बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा ईवीएम का मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान 18 से 24 मार्च, निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 19 मार्च, समस्त मतदान कर्मियों को नियुक्ति आदेश भिजवाना, चुनाव ड्यूटी में लगे हुए अन्य स्टॉफ को फार्म उपलब्ध कराना एवं उनसे हस्ताक्षर कराकर प्राप्त करना, बेरल पॉइंटस का निर्धारण 19 मार्च एवं नाम निर्देशन प्राप्ति से संबंधित सांख्यिकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्रभारी अधिकारी सांख्यिकी प्रकोष्ठ को उपलब्ध करवाने का कार्य 19 से 26 मार्च तक किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं विधि मान्य उम्मीदवारों की सूची प्रारूप-4 में तैयार करना एवं संबंधित सांख्यिकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्रभारी अधिकारी सांख्यिकी प्रकोष्ठ को उपलब्ध करवाने का कार्य 27 मार्च को किया जाएगा। इसी प्रकार अभ्यर्थिताए वापस लेने की सूचना प्रारूप-6 में तैयार करना एवं सूचना प्रेषित करने का कार्य 27 से 29 मार्च, चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन एवं चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार करना एवं सूचना उपलब्ध कराने का कार्य 29 मार्च, पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 25 से 28 मार्च, अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग के संबंध में जिला स्तर पर डीईएमसी द्वारा प्रशिक्षण 29 मार्च, राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों तथा मतदान मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण 29 मार्च, निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रभारी अधिकारी मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ को जिला निर्वाचन अनुभाग के माध्यम से उपलब्ध कराना 29 मार्च, डाकमत पत्रों का मुद्रण एवं सर्विस वोटर्स को पोस्टल बेलेट पेपर जारी कराने का कार्य 29 से 30 मार्च, सेक्टर मजिस्टे्रट का एक दिवसीय प्रशिक्षण 30 मार्च, वाहनों के अधिग्रहण हेतु रिक्वीजिशन की सर्विसिंग पूर्ण करना 31 मार्च एवं कार्यकारी मतदाता सूची पूर्ण कर कोषाधिकारी को संभलवाने का कार्य 3 अपे्रल को किया जाएगा।
इसी तरह मतदान दलों का द्वितीय रेण्डेमाईजेशन 3 अप्रेल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पुलिस कार्मिकों एवं होमगार्डस के लिए डाक मतपत्र के प्रतिपर्ण में अंकन करना 5 अप्रेल, अधिग्रहित वाहनों के ड्राईवरों/कंडकटरो/क्लीनरो एवं वीडियोग्राफर्स के लिए फार्म 12/12अ के आधार पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा डाक मतपत्र तैयार कर रजिस्टर पूर्ण करना एवं डाक मतपत्र तैयार कर रजिस्टर पूर्ण करना एवं डाक मतपत्र के प्रतिपत्र के प्रतिपर्ण में अंकन करना 5 अप्रेल, पीठासीन अधिकारियों एवं सभी मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 5 से 9 अप्रेल, निर्वाचन निर्देशिका की पूर्ण तैयारी 7 अप्रेल, डिजीटल कैमरा/वीडियोग्राफरो का प्रशिक्षण 9 अप्रेल, शेष मतदान कर्मियों से हस्ताक्षरित फार्म प्राप्त करना, पुलिस कर्मियों एवं होमगार्डस से हस्ताक्षरित एवं भरे हुए फार्म प्राप्त करना एवं अधिग्रहित सरकारी वाहनों के ड्राईवरों आदि से फार्म प्राप्त करना, अधिग्रहित निजी वाहनों के ड्राईवरों/कंडक्टरों/क्लीनरों से फार्म प्राप्त करना एवं ईवीएम की तैयारी एवं द्वितीय रेण्डेमाईजेशन का कार्य 10 अप्रेल को किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि माइक्रो पर्यवेक्षक का जिला स्तर पर प्रशिक्षण 10 व 11 अप्रेल, मतदाता सहायता केन्द्र स्टॉफ का प्रशिक्षण 12 अप्रेल, मतदान सामग्री किट व अन्य सामग्री वितरण की पूर्ण तैयारी 13 अप्रेल, पुलिस कर्मियों एवं होमगार्डस का चुनाव ड्यूटी बाबत बीफिं्रग व प्रशिक्षण तथा फैसीलेटेशन सेंटर पर डाक मतपत्र से मतदान कराने का कार्य 14 अप्रेल, तहसीलदारो द्वारा मतदान केन्द्रों पर आवश्यक फर्नीचर आदि पहुंंचाने का कार्य 14 अप्रेल, जारी डाक मतपत्रों के अनुसार चिन्हित मतदाता सूची में पीबी अंकन पूर्ण कर कोषाधिकारी को उपलब्ध कराने का कार्य 15 अप्रेल, मतदान दलों का तृतीय रेण्डेमाईजेशन 15 अप्रेल, पीठासीन अधिकारियों एवं सभी मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं मतदान केन्द्रों के लिए रवानगी 16 अप्रेल, मतदान दलों के पहुंचने की सूचना एवं उनके पास पर्याप्त सामग्री उपलब्ध होने की सूचना का कार्य 16 अप्रेल को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस को सभी सूचनाओं की प्राप्ति एवं संप्रेषण 17 अप्रेल को किया जाएगा। इसके बाद मतगणना दलों, माइक्रो पर्यवेक्षक का प्रथम रेण्डेमाईजेशन 8 मई, मतगणना दलों, माइक्रो पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण 10 मई, मतगणना कक्षों तथा मतगणना स्थल की समस्त व्यवस्थाए 14 मई, मतगणना स्टाफ, एजेंटस व बैजेज के संबंध में पूर्ण कार्यवाही 15 मई, मतगणना टेबल के आवंटन हेतु मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेण्डेमाईजेशन 16 मई को होगा। मतगणना टेबल के आवंटन हेतु मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेण्डेमाईजेशन 16 मई को प्रात: 5 बजे एवं मतगणना के पश्चात ईवीएम रिकार्ड के सील्ड बक्से को आरओ के माध्यम से कोष कार्यालय के डबल लॉक में रखवाने का काम भी 16 मई को होगा। इसी तरह निर्वाचन अभिकर्ताओ, अभ्यर्थियों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय स्टॉफ को जिला स्तर पर प्रशिक्षण (निर्वाचन व्यय ब्यौरा प्रस्तुतीकरण बाबत) 30 मई को होगा।

error: Content is protected !!