मतदान से कोई व्यक्ति वंचित न रहे-देथा

Bhawani Singh Detha IASअजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के कार्य में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य सभी व्यक्तियों को उनके मतदान का उपयोग करने के लिए पोस्टल बेलेट पेपर व इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे वह अपने मत का उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में लगे व्यक्ति को उसके मतदान के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।
श्री देथा आज प्रात: कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित डाकमत पत्र प्रकोष्ठ एवं चुनाव कार्य में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों से संंबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन सभी को डाकमत पत्र व चुनाव इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
श्री देथा ने बताया कि राजस्थान पुलिस, पुलिस टे्रनिंग सेंटर किशनगढ़, हाडीरानी पुलिस बटालिएन, परिवहन विभाग, रेल्वे पुलिस, होमगार्ड सहित विभिन्न प्रकोष्ठों में लगाए गए कर्मचारी, अधिकारी, वीडियोग्राफर आदि को डाकमत पत्र व ईडीसी उपलब्ध कराए जाने हैं। अजमेर संसदीय क्षेत्र से बाहर चुनाव कार्य कराने जाने वाले पुलिस फोर्स अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय व्यक्ति जो सेना में तैनात है को डाकमत पत्र (पोस्टल बेलेट पेपर) उपलब्ध कराए जाएंगे। अजमेर संसदीय क्षेत्र में चुनाव सम्पन्न कराए जाने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को ईडीसी उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे कि वे उसे दिखाकर, जिस मतदान केन्द्र पर वह तैनात हैं , मत का उपयोग कर सकेंगे। इसी प्रकार चुनाव कार्य में लगे विभिन्न निजी वाहन के ड्राईवर, क्लीनर, होमगार्ड को डाकमत पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
डाकमत पत्र प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिकारी श्रीमती मेघना चौधरी ने सभी प्रभारी अधिकारियों से कहा कि वे उनके द्वारा चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों , व्यक्तियों से डाकमत पत्र के लिए फार्म 12 व ईडीसी के लिए फार्म 12अ भरवाकर प्रकोष्ठ को तत्काल भिजवाए जिससे उन्हें समय पर डाकमत पत्र जारी किए जा सके। मत पत्र, मतगणना दिवस 16 मई 2014 को प्रात: 8 बजे तक मतगणना स्थल पर उपलब्ध होने चाहिए। इसके लिए डाकतार विभाग को भी सक्रिय व पाबंद किया गया है। चुनाव ड्यूटी पर जाने के दिन राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज में तथा इससे पूर्व पुलिस लाईन, पीटीएस किशनगढ़ व अन्य स्थानों पर पोस्टल बेलेट पेपर डालने के लिए फैसीलेशन सेंटर सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगाए जाएंगे जहां संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व व्यक्ति लिफाफे में बंद डाकमत पत्र पोस्ट कर सकेगा।
उन्होंने सभी से कहा कि आगामी 31 मार्च तक फार्म नम्बर 12 व 12अ प्रकोष्ठ को भिजवा दे जिससे डाकमत पत्र जारी किए जा सके। फार्म में मतदाता का नाम, फोटो पहचान पत्र की संख्या, भाग संख्या, क्रम संख्या आदि का उल्लेख होगा। जिससे डाकमत पत्र जारी करने में परेशानी न हो।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, नगर निगम व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सीआर मीणा व श्री लालाराम गूगरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सतीश चन्द्र, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी श्री भरत शर्मा, जीआरपी व हाडीरानी पुलिस बटालियन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अल्प संख्यक विभाग के उपनिदेशक श्री जेड बी मिर्जा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

प्रभारी अधिकारियों की बैठक
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने लोकसभा चुनाव में बनाए गए विभिन्न 27 प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली और किए जा रहे चुनाव कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे निर्धारित चुनाव कैलेण्डर के आधार पर अपने कार्यों को पूरा करें, इसमें किसी भी प्रकार की ढि़लाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्वाचन विभाग को तय समय अवधि में रिपोर्ट भिजवाने को भी कहा।

मतदान दलों का रेण्डेमाईजेशन, दस हजार अधिकारी, कर्मचारी लगेंगे
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने आज निक प्रकोष्ठ में कम्प्यूटर पर मतदान दलों को रेण्डेेमाईजेशन किया। 2392 मतदान दलों में लगभग दस हजार अधिकारी, कर्मचारी चुनाव का कार्य कराएंगे।
पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण 25 से 28 मार्च को होगा। रेण्डेमाईजेशन के वक्त मतदान दल प्रकोष्ठ के प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल, सहायक प्रभारी अधिकारी श्री अंकुर गोयल भी मौजूद थे।

चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित
अजमेर। लोकसभा आम चुनाव 2014 के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नम्बर 1800 1800 145 है।

error: Content is protected !!