अधिसूचना के बाद नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे

parliament election 2014-1अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा द्वारा 19 मार्च को अजमेर लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद ही नामांकन पत्र भरने का कार्यक्रम प्रारम्भ हो आएंगे जो 26 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक भरे जा सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र ंिसंह राठौड़ ने बताया कि नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष जो कि कलेक्टे्रट में स्थित हैं में प्रात: 11 से अपरान्ह 3 बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र भरने के लिए आने वाले उम्मीदवार कलेक्टे्रट परिसर में तीन वाहन के साथ आ सकेंगे जिसमें तीन वाहन चालकों के साथ 15 व्यक्ति हो सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में उम्मीदवार के साथ 4 अन्य सदस्य प्रवेश कर सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा 19 मार्च को प्रात: 8 बजे चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे जो जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर कल ही प्रात: चस्पा की जाएगी। नामांकन पत्र भरने वाले उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ पूर्ति की जाने वाली जानकारी की चेक लिस्ट नामांकन पत्र लेने के साथ ही उपलब्ध करा दी जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सामान्य जाति के उम्मीदवार नामांकन पत्र के साथ 25 हजार रूपये प्रतिभूति राशि जमा कराएंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति के उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर प्रतिभूति राशि 12 हजार पांच सौ रूपये जमा कराएंगे।

error: Content is protected !!