व्यय पर्यवेक्षक ने देखी एमसीएमसी प्रकोष्ठ की व्यवस्थाएं

parliament election 2014-1अजमेर। निर्वाचन आयोग द्वारा अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक एवं सेन्ट्रल एक्साईज, कस्टम एण्ड सर्विस टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त श्री हषवद्र्घन उमरे ने बुधवार को सूचना केन्द्र में ”मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी  तथा मीडिया सेन्टर की कार्यप्रणाली देखी। उन्होंने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं को सराहा तथा बताया कि यहां इस प्रकोष्ठ द्वारा व्यापक स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।
श्री उमरे ने सूचना केन्द्र में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री उमरे ने कहा कि निर्वाचन आयोग की पहली प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव है। हमें प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले विभिन्न तरह के व्यय पर कड़ी निगरानी रखनी है। इसके लिए सतत प्रयत्नशील रहें।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने पर्यवेक्षक को एमसीएमसी प्रकोष्ठ, पेड न्यूज तथा मीडिया सेन्टर की व्यवस्थाओं तथा कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमसीएमसी सेल 24 घण्टे कार्यरत है। यहां विभिन्न माध्यमों से निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना की जा रही है।
श्री उमरे ने व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैनें पहली बार इस तरह की बेहतरीन कार्यप्रणाली देखी है। हम इस व्यवस्था को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करें ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन आयोग की मंशा पूरी हो सके।
श्री उमरे ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र में स्वीप के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की भी जानकारी ली। बैठक में पर्यवेक्षक सेल के प्रभारी एवं नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सीआर मीणा, स्वीप की नोडल अधिकारी दीप्ति शर्मा न्यूज प्रकोष्ठ प्रभारी एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रीमती आनंद आशुतोष आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व पर्यवेक्षक ने जिला कलेक्टे्रट के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा के साथ चुनाव से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।

व्यय पर्यवेक्षक अजमेर पहुंचे : सर्किट हाउस में उपलब्ध
अजमेर। निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्री हर्षवद्र्घन उमरे बुधवार को अजमेर पहुंचे। श्री उमरे सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 9 में ठहरे हैं। उनसे 21 मार्च तक प्रतिदिन शाम 5 से 6 बजे तक मुलाकात की जा सकती है। श्री उमरे का मोबाईल नम्बर 8764207021 तथा बैसिक फोन नम्बर 0145-2425795 एवं एक्सटेंशन नम्बर 109 है।

error: Content is protected !!