ब्यावर। लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर केन्द्रीय चुुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) एस0के0सिंह ने डाक बंगला ब्यावर में गुरूवार को राजसमंद संसदीय क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ब्यावर, डेगाना, जैतारण एवं मेड़ता उपखण्ड क्षेत्रा के एसडीओज़ तथा स्थानीय अकाउन्टस टीम, फ्लाइंग स्क्वाईड टीम, एसएसटी, वीवीटी व वीएसटी दलों के साथ एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता मंे महत्वपूर्ण बैठक की एवं संबंधित सहायक चुनाव अधिकारियों से उनके अधीनस्थ क्षेत्रा मंे लोकसभा चुनाव तैयारियों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक एस0के0सिंह ने सहायक चुनाव अधिकारियों एवं चुनावी खर्चाें पर निगरानी केलिए गठित टीमों से जुड़े अधिकारियों को लोकसभा चुनाव सुचारू रूपसे सम्पन्न करने केलिए सतर्क एवं मुस्तैद रहते हुए परस्पर उचित तालमेल रख व्यवस्थाओं को अंज़ाम देने पर बल दिया। चुनाव पर्यवेक्षक ने बैठक में उपस्थित उपखण्ड अधिकारियों से कहा िक निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप अपने-अपने क्षेत्रा में पुख्ता व नियमानुसार कार्यवाही अमल मंे लाएं ताकि चुनावी प्रत्याशी द्वारा चुनाव लड़ने के इरादे से किया गया कोईभी व्यय भी छूट नहीं पाएं । चुनाव पर्यवेक्षक ने चुनाव सुचारू रूपसे सम्पन्न कराने हेतु उपस्थित अधिकारियों के सुझाव भी जानें तथा शंकाओं का निवारण किया। ब्यावर उपखण्ड अधिकारी भगवती प्रसाद ने अन्य उपखण्ड अधिकारियों से क्र्रोस-बेार्डर इश्यूज़ का ज़िक्र किया तथा पारस्परिक तालमेल बनाये रखने पर बल दिया।
बैठक में ब्यावर केसाथही एसडीओ सर्वश्री रिचपाल सिंह (डेगाना), घनश्याम शर्मा (जैतारण), व नन्द किशोर राजौरा (मेड़ता), मदनलाल जीनगर(ब्यावर) व भंवर सिंह चौहान(टॉडगढ़), सब-रजिस्ट्रार भंवरसिंह राठौड़, कोषाधिकारी एन0के0विधानी, आबकारी , ट्रेजरी, पंचायतीराज, नगरपरिषद, पुलिस इत्यादि विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि तथा संबंधित एकाउन्ट टीम, एफएसटी,एसएसटी, वीवीटी दल तथा मास्टर ट्रेनर सर्वश्री ताराचंद जांगिड़ व श्री जैन आदि उपस्थित थे। चुनाव पर्यवेक्षक (व्यय) श्री सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के संबंध में उनके द्वारा आगामी 28 मार्च को ब्यावर में बैठक ली जाएगी। –00-
शनिवार एवं रविवार को भी होंगे विद्युत बिल जमा
ब्यावर। मार्च माह में शनिवार एवं रविवार के अवकाश दिवसों में भी ब्यावर छावनी पावर हाउस परिसर स्थित सीएसडी-प्रथम विद्युत उपखण्ड का कार्यालय कैश काउन्टर खुला रहेगा तथा उपभोक्ताआंे के विद्युत बिल जमा किये जाएंगे। सहायक अभियन्ता (सीएसडी-प्रथम) वी0डी0दुबे ने उक्त जानकारी दी ।
सहायक अभियन्ता ने संबंधित विद्युत उपभोक्ताओं से कहा है कि अवकाश दिवसों में निगम द्वारा देय इस सुविधा का फायदा उठाएं साथही विद्युत निगम द्वारा मार्च माह में संचालित किये जारहे राजस्व वसूली अभियान दौरान यथा समय बकाया विद्युत बिल जमाकरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने उपभोक्ताओ ं को आगाह किया यदि बकाया विद्युतबिल राशि निगम को जमा नहीं करवायी गई तो विवश होकर निगम द्वारा विद्युत संबंध विच्छेद करना पडे़गा। अतः उपभोक्ताअेां से यह अपेक्षा की जाती है कि संबंध विच्छेद से होने वाली अनावश्यक परेशानी से बचने हेतु वे बकाया बिल जमा कराकर सहयोग देंगे।