टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़ूंगा: जसवंत सिंह

jasvant singhबाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी में टिकटों की मारामारी चरम पर पहुंच गई है। अब सीनियर नेता भी खुलकर विरोध पर उतारू हो गए हैं। लालकृष्ण आडवाणी का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने पार्टी को अल्टीमेटम दे डाला है। सूत्रों के मुताबिक जसवंत सिंह ने साफ कर दिया है कि उन्हें बाड़मेर से टिकट चाहिए। जसवंत ने पार्टी को संदेश भेजा है कि अगर उन्हें बाड़मेर से टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने अभी तक बाड़मेर से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। पार्टी में उम्मीदवार को लेकर माथापच्ची का दौर जारी है। सूत्रों के मानें तो यहां से नया उम्मीदवार खड़ा किया जा सकता है। इस तरह की खबरों के बीच जसवंत ने पार्टी को नई मुश्किल में डाल दिया है।

सोशल मीडिया नेटवर्क रिपोटर – प्रकाशचंद बिश्नोई (धोरीमन्ना)
Mobile No.9967207809 / 9610311129

1 thought on “टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय लड़ूंगा: जसवंत सिंह”

Comments are closed.

error: Content is protected !!