विद्यार्थियों के ज़रिये किया जाएगा अभिभावकों को जागरूक

beawar samacharब्यावर। गत विधानसभा चुनाव की भंाति ही निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्य योजनान्तर्गत लोकसभा चुनाव के दौरान भी उपखण्ड ब्यावर व टॉडगढ़ में संचालित विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छा़त्रा-छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों को मतदान हेतु प्रेरित करने केलिए संकल्प पत्रा भरवाये जाने हेतु एसडीएम भगवती प्रसाद द्वारा बीईईओ जवाजा को एवं नोडल अधिकारी राजकीय पटेल सीनियर स्कूल ब्यावर को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये हैं।
एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि संकल्प पत्रा का प्रारूप बीईईओ जवाजा तथा नोडल अधिकारी ब्यावर को प्रेषित कर दिये गए हैं । जिसकी अनुपालना रिपोर्ट से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ब्यावर कार्यालय में चाही गई है। उन्होंने बताया कि मतदान संकल्प पत्रा विद्यार्थियों में वितरित कराकर आगामी 17 अप्रैल को होने वाले मतदान को दृष्टिगत रखतेहुए मताधिकार का प्रयोग करने केलिए अभिभावकों से हस्ताक्षर करवाकर जागरूक किया जाएगा।

12 चैक पोस्टों का निरीक्षण करेगी तीन एसएसटी टीमें
ब्यावर। लोकसभा चुनाव के लिए ब्यावर क्षेत्रा में एसएसटी की तीन निरीक्षण टीम द्वारा वाहनों की चैकिंग की जारही है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 12 चैकपोस्ट स्थापित किये गये हैं। इनमें ब्यावर में स्थापित की गई 11 चैक पोस्टों में जोधपुर रोड़ बाईपास, सेन्दड़ा रोड़ पर अजगर बाबाका थान , उदयपुर रोड़ चुंगी नाका, विजयनगर रोड़, श्रीसीमेन्ट चौराहा, देलवाड़ा रोड़, अजमेर रोड़ बाईपास, पुलिसथाना ब्यावर-सदर, रास-बाबरा रोड़, एवं चांग गेट ब्यावर व मीलगेट ब्यावर पर बनायी गई चैक पोस्टें तथा राजसमन्द रोड़ पर ग्राम तारागढ की चैक पोस्ट हैं। जहां एसएसटी द्वारा वाहनों का निरीक्षण करेंगी।

एसएसटी द्वारा 34 वाहनों का किया निरीक्षण
ब्यावर एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को एसएसटी द्वारा शहर में स्थित उदयपुर रोड़ चुंगीनाका व सेन्दड़ा रोड़ अजगरबाबा का थान पर स्थापित चैकेपोस्टों पर 34 वाहनों का निरीक्षण किया गया।

मतदाता जागरूकता हेतु शहर में वाहन रैली का आयोजन आज
ब्यावर। लोकसभा चुनाव 2014 केा मध्यनज़र रखते हुए नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु उपखण्ड कार्यालय ब्यावर से शनिवार प्रातः साढे़ 9 बजे वाहन रैली का शुभारंभ होगा। रैली का शुभारम्भ्। एसडीएम भगवती प्रसाद करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह रैली उपखण्ड कार्यालय से प्रारंभ हेाकर भगत चौराहा, चांगगेट होते हुए उदयपुर रोड़ , तथा डीटीओ ऑफिस जाकर सम्पन्न होगी।

फैसबुक पर स्वीप ब्यावर
ब्यावर। मतदाता जागरूकता हेतु 20 मार्च से फैसबुक पर स्वीप ब्यावर की शुरूआत हो गई है। एसडीएम भगवती प्रसाद के अनुसार स्वीप ब्यावर एड्रेस है: ेूममचइमंूंत/हउंपसण्बवउ इसमें विभिन्न पोस्टर्सआदि के द्वारा प्रचार-प्रसार के जरिये मततदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता करने के प्रयास किया जा रहा है। जिसके बेहतरीन परिणाम की उम्मीद है।

हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत
ब्यावर। उपखण्ड की समस्त ग्रामपंचायतों में मतदाता जागरूकता को लेकर आज से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत होगई है। इस मौकेपर विभिन्न ग्राम ंपचायत मुख्यालयों पर स्थित कायार्लयों के बाहर बोर्ड पर अथवा संधारित संबंधित रजिस्टर में ग्रामसेवकों सहित अन्य कार्मिकों व जनप्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर कर वहां मौके पर मौजूद ग्रामीणोंको मतदान के प्रति जागरूक किया तथा अन्य मतदाताअेां को मतदान हेतु जागरूक करने का प्रयास किया जारहा है।

मतदाता जागरूकता हेतु संस्था-प्रधानों से अनुरोध
ब्यावर। लोकसभा चुनाव 2014 की स्वीप योजना के तहत ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा में संचालित विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय सहित समस्त शिक्षण संस्थान वोटिंग परसेन्टेज बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने की भूमिका अदा करेंगे। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जवाजा लक्ष्मणसिंह पंवार के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अजमेर एवं एसडीएम ब्यावर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी 17 अप्रैल को होने वाले मतदान हेतु मतदान प्रतिशत बढाने हेतु अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु शिक्षण संस्थानों से अपनेे स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजन हेतु अनुरोध किया गया है ।

मतदान संकल्प पत्रा के माध्यम से मतदान संबंधी जागरूकता
ब्यावर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत साक्षरता प्रेरक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, बीएलओ, ग्राम सेवक , मेट, जल ग्रहण विकास दल से अपेक्षा की गई है कि वे अपने सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को मतदान का महत्व बताया जाए तथा मतदान संकल्प पत्रा भरवाकर आगामी 17 अप्रैल को अवश्य वोट डालने का संदेश देंगे।

वार्ड में निकटवर्ती राशन की दुकान पर कार्ड इंद्राजकरा सामग्री पाएं
ब्यावर। रसद विभाग द्वारा ब्यावर शहर में राशनकार्डधारी उपभोक्ताओंको रसद सामग्री वितरण करने हेतु 72 में से 70 दुकानें संचालित हैं, दो दुकानें रिक्त हैं। प्रवर्तन निरीक्षक हेमन्त आर्य के अनुसार संबंधित वार्ड में उपभोक्ता अपने घर के समीप स्थित राशनकी दुकान पर नये राशनकार्ड का इंद्राज़ कराकर रसद सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।

error: Content is protected !!