वाहन रैली निकाल के ज़रिये दिया मतदान जागरूकता संदेश

beawar samacharब्यावर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2014 केलिए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ब्यावर में उपखण्ड कार्यालय से एसडीओ भगवती प्रसाद ने शनिवार प्रातः वाहन रैली का शुभारम्भ किया। यह वाहनों का काफिला कोर्ट परिसर से रवाना होकर भगत चौराहा, सिटी सिनेमा, चांगगेट, जयमंदिर, पार्श्वनाथ जैन चिकित्सालय, कृषि मण्डी चौराहा, सैदरिया, सिक्सलाईन बाईपास, आरटीओ ऑफिस, बलाड चौराया, गढ़ी चौराहा, श्रीसीमेन्ट चौराहा, देलवाड़ा रोड़ , एसडी सीनियर स्कूल से सातपुलिया होते हुए वापस उपखण्ड कार्यालय पहुंची। रैली में क्षेत्रा में तैनात सैक्टर अधिकारियों के वाहन, टैम्पों इत्यादि चारपहिया वाहन सम्मिलित थे।
रैली के प्रारंभ होने से पूर्व उपखण्ड कार्यालय परिसर में आएं समस्त वाहनों पर मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश दर्शाते नारें लिखे पर्दे लगाएं गए।मानवाधिकार सुरक्षा समिति के सौजन्य से तैयार किये गए स्टीकर चस्पा किये गए। इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से वोट डालने की विधि सहित निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के द्वारा मतदाताआंे की जागृति संबंधी वोटर हैल्पर लाईन सर्विसेज सहित प्रचार सामग्री का प्रदर्शन वाहनों पर किया गया। इस मौके एसडीओ भगवती प्रसाद ने मतदाताओं को मतदान के अधिकार व दायित्व केप्रति जागरूक करने पर बल दिया तथा नागरिकों से आगामी 17 अप्रैल को मतदान दिवस पर मतदान करने की अपील की। रैली में शामिल हुए वाहनों पर ‘‘ शत प्रतिशत मतदान करेंगे, एक नया इतिहास रचेंगे ’’, ‘‘प्रजातंत्रा में सबसे है न्यारी, युवाओं की साझेदारी ’’ , आन बान की है शान, करने जाएंगे मतदान ’’, ‘‘मतदान अवश्य करेंगे’’ , ‘‘ दिल की सुने, सही को चुने’’ , ‘‘चुने वही, जो है सही’’ , ‘‘आपका मतदान, सबका अभिमान ’’, ‘‘ फिर कर लेना चैटिंग, पहले करने चलो वोटिंग’’, ‘‘जागरूक होकर मतदाता जब करेगा मतदान, तब जाकर बनेगा मेरा भारत देश महान् ’’ जैसे प्रेरक नारेंा के साथही ईवीएम मशीन से मतदान कैसे करें संबंधी जानकारी का संदेश आमजन को प्रदान किया गया। वाहन रैली के इस काफिलें को नागरिकों ने उत्सुकतावश देखा। और यह कहते पाया कि मतदान दिवस को तो हमें मतदान आवश्यक रूपसे करने जाएंगे।

लोकतन्त्रा एक्सप्रेस का शुभारम्भ आज
ब्यावर। उपखण्ड कार्यालय ब्यावर से आज रविवार को उपखण्ड अधिकारी भगवती द्वारा प्रसाद लोकतन्त्रा एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया जाएगा। यह लोकतन्त्रा एक्सप्रेस क्षेत्रा में प्रचार-प्रसार करके मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान दिवस को आवश्यक रूपसे मतदान करने की अलख जगाएगा।

महिलाओं द्वारा मतदान जागरूकता
ब्यावर। बाल विकास परियोजना जवाजा के अधीन सैक्टर राजियावास व अन्य सैक्टरों पर स्वीप कार्य योजना के तहत मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने केलिए हस्ताक्षर अभियान किया गया। सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा के अनुसार मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करनेकेलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य महिला कार्यकर्ताएं प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम रखे गएथे। इसके बाद आंगनबाडी कार्यकर्ताओ, आशा सहयोगिनियों, एसएचजी की महिलाओं द्वारा प्रभात फैरी निकाली जिससे कि मतदाता एवं आमजन में मतदान के करने हेतु जागरूक हों। –00–

सफाई कार्मिकों द्वारा प्रभात फैरी के ज़रिये मतदान जागरूकता
ब्यावर। शहर में प्रतिदिन अपना कार्य शुरू करने से पूर्व सफाई कार्मिकों द्वारा अपने क्षेत्रा में रह रहे लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने केलिए प्रभात फैरी का आयोजन किया जारहा है। मतदाता जागरूकता के प्रयोजन से सफाईकर्मियों द्वारा गत 12 मार्च से आज तक वार्ड संख्या 1 से वार्ड संख्या 16 में प्रभात फैरी निकाली जाचुकी है। प्रतिदिन दो वार्डाें में सफाईकर्मी प्रभात फैरी के ज़रिये मतदान करने का संदेश आम नागरिकों को दे रहे हैं। 24 मार्च को वार्ड नं017-18, 25 को वार्ड नं019-20, 26 को वार्ड नं021-22, 27 को वार्ड नं0 23-24 तथा 28 से 29 मार्च के मध्य वार्ड नं0 25,26,27 व28 में सफाईकर्मी मतदान जागरूकता हेतु प्रभात फैरी निकालेंगे। नगर परिषद आयुक्त ओ0पी0डीडवाल ने मतदाता जागरूकता हेतु परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षकों, जमादारों के ज़रिये सफाईकार्मिकों को समुचित दिशा निर्देश दे रखे हैं। परिषद कार्यालय में मतदाता प्रोत्साहन काउन्टर पर मतदान संकल्प भरवाकर आने वाले नागरिकों मतदान की अपील की जा रही है। रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं।

विशेष योग्यजनों को मिलेगी मतदान केन्द्रों पर समुचित सुविधाएं
ब्यावर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुसरण में आगामी 17 अप्रैल 2014 को लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस के मौके पर विशेष योग्य जनों को समुचित सुविधाएं प्रदान करवायी जाएंगी। एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद ने क्षेत्राधीन संबंधित सैक्टर प्रभारियों एव ंबीएलओ को हिदायत दी है कि मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर मत डालने आने वाले विशेष योग्यजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केन्द्र में प्रवेश में प्राथमिकता सहित अन्य अपेक्षित सुविधाएं सुलभ कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की परेशानी न हों।

error: Content is protected !!