एकल खिड़की से मिलेगी सभी मंजूरियां-देथा

Bhawani Singh Detha IASअजमेर। लोकसभा आम चुनाव में राजनीतिक दलों को विभिन्न प्रकार की अनुमतियां एक ही स्थान से उपलब्ध कराने के लिए एकल खिड़की अतिरिक्त कलक्टर प्रथम अजमेर के निजी सहायक के कक्ष में स्थापित कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि एकल खिड़की संबंधित विभिन्न मंजूरियां उपलब्ध कराने के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी गई है। इस कमेटी में उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व ग्रामीण, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग अजमेर तथा अग्नि शमन अधिकारी अजमेर को शामिल किया गया। इस एकल खिड़की से राजनीतिक दलों की जनसभा, रैली, लाउडस्पीकर, वाहन उपयोग, गैर वाणिज्यिक एयरपोर्ट, हैलीपेड आदि की अनुमति ली जा सकेगी।

9 से 15 अपे्रल तक मनाया जाएगा रेनबो सप्ताह
अजमेर। लोक सभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाई जा रही स्वीप कार्य योजना के तहत 9 से 15 अपे्रल तक रेनबो सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि रेनबो सप्ताह के दौरान जिला एवं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय पर साईकिल रैली आयोजित होगी। इसमें विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थी, आमजन, एन.एस.एस., एन.सी.सी., स्काउट गाइड एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य भाग लेंगे। इसी तरह कॉलेजों एवं विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर मतदान का महत्व बढ़ाने वाली रंगोली सजायी जाएगी।
श्री देथा ने बताया कि चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। इनमें विभिन्न संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर महिलाओं को मतदान आवश्यक करने का संकल्प भी दिलवाया जाएगा। इसी प्रकार रैली, मैराथन, मानव श्रृंखला एवं मतदान संकल्प समारोह भी आयोजित किए होंगे।

मतदान दलों के प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण की तिथियां तय
अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग ने लोकसभा आम चुनाव 2014 के लिए मतदान दलों के प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण की तिथियां तय कर ली है। प्रथम प्रशिक्षण 25 से 28 मार्च तक तथा द्वितीय प्रशिक्षण 5 अप्रेल से 9 अप्रेल तक आयोजित किया जाएगा। मतदान दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची, डाकमत पत्र एवं अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण व पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में किशनगढ, पुष्कर, नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज एवं ब्यावर, मसूदा, केकडी के कार्मिकों को आई.टी.आई. अजमेर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण दो-दो पारियों में प्रात: 9 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक दिया जाएगा।

error: Content is protected !!