मतदान दलों के प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण की तिथियां तय

parliament election 2014-1अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग ने लोकसभा आम चुनाव 2014 के लिए मतदान दलों के प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण की तिथियां तय कर ली है। प्रथम प्रशिक्षण 25 से 28 मार्च तक तथा द्वितीय प्रशिक्षण 5 अप्रेल से 9 अप्रेल तक आयोजित किया जाएगा। मतदान दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची, डाकमत पत्र एवं अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण व पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में किशनगढ, पुष्कर, नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज एवं ब्यावर, मसूदा, केकडी के कार्मिकों को आई.टी.आई. अजमेर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान दलों को प्रथम प्रशिक्षण दो-दो पारियों में प्रात: 9 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक दिया जाएगा।

नहीं आया कोई नामांकन
अजमेर। लोकसभा चुनाव 2014 के लिए सोमवार को किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र नहीं भरा।

मतदान दिवस पर रहेगा अवकाश
अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान दिवस को अवकाश रखने के निर्देश जारी किए है। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 17 अप्रेल को अवकाश रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र में अवकाश घोषित किया गया है।

34 एरिया मजिस्टे्रट नियुक्त
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने आगामी लोकसभा आम चुनाव हेतु समस्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए 34 एरिया मजिस्टे्रट नियुक्त किए है।
श्री देथा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ श्री सुखराम खोखर, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ श्री हरि सिंह लम्बोरा एवं श्री चिरंजीलाल दायमा, अतिरिक्त निबंधक राजस्व मण्डल को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए एरिया मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है।
इसी तरह पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उपमहानिरीक्षक श्री भरत कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अजमेर, डॉ. राष्ट्रदीप यादव तथा उप निदेशक स्वायत शासन विभाग श्रीमती सीमा शर्मा को पुष्कर, एसीएम अजमेर श्रीमती पुष्पा देवी पंवार एवं एवीएनएल की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी को अजमेर उत्तर, आरपीएससी के उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ एवं जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी को अजमेर दक्षिण, उपखण्ड अधिकारी पीसांगन श्री राजेन्द्र प्रसाद सारस्वत, एससीएसटी निगम की परियोजना प्रबंधक श्रीमती दीप्ति शर्मा, राजस्व मण्डल की उप निबंधक ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद श्री जेपी नारायण, सीईओ जिला परिषद श्री लालाराम गूगरवाल एवं प्रशिक्षु आईएएस श्री ओमप्रकाश कसेरा को नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में एरिया मजिस्टे्रट लगाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय श्री यशोदानंदन श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी श्री भगवती प्रसाद कलाल, एडीए भूमि अवापती अधिकारी श्री एनके गुप्ता, राजस्व मण्डल के उप निबंधक श्री हेमन्त स्वरूप माथुर को ब्यावर, उपखण्ड अधिकारी मसूदा डॉ. अनुपमा टेलर, एडीए के ओएसडी श्री कृष्णावतार त्रिवेद्वी, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री वीरेन्द्र वर्मा, आरआरटीआई की सहायक निदेशक नीतू यादव, आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री हर्ष सावन सूखा, आरआरटीआई के अतिरिक्त निदेशक श्री ओमकार लाल को मसूदा, सीईओ नगर निगम श्री सीआर मीणा, उपखण्ड अधिकारी सरवाड श्री दयानंद शर्मा, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी श्री कृष्ण कन्हैया गोयल एवं अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद श्री आशुतोष गुप्ता को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में एरिया मजिस्टे्रट लगाया गया है।
इसी प्रकार श्री दाताराम, डॉ. बजरंग सिंह, श्रीमती स्नेहलता पंवार एवं श्री महेन्द्र प्रकाश शर्मा को रिजर्व सूची में रखा गया है।

बी.एल.ओ. के हस्ताक्षर से जारी होगी वोटर स्लिप
अजमेर। लोकसभा चुनाव के तहत आगामी 17 अपे्रल को होने वाले अजमेर संसदीय क्षेत्र के मतदान के लिए इस बार वोटर स्लिप बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) के हस्ताक्षर से जारी होगी। बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं को फोटो वोटर स्लिप वितरित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि इस बार सिर्फ एक वोटर स्लिप प्रिंट कर बीएलओ को उपलब्ध कराई जाएगी। वोटर स्लिप बीएलओ के हस्ताक्षर से जारी की जाएगी। वोटर स्लिप के वितरण पर नियंत्रण करने के लिए एक प्री प्रिंटेड रजिस्टर बीएलओ को दिया जाएगा। वोटर स्लिप मतदाता के परिवार में सिर्फ व्यस्क सदस्य को बीएलओ द्वारा दी जाएगी। जिस व्यक्ति को वोटर स्लिप दी जाएगी उसके हस्ताक्षर या अंगूठा निशानी भी ली जाएगी। यह रजिस्टर बीएलओ मतदान दिवस से एक दिन पहले ईआरओ को जमा करवाए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एएसडी यानी एप्सेंट, शिफ्टेड या डेड मतदाता के मामलों में बीएलओ ऐसी मतदाता पर्चियों पर फोटो पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज साथ लाने की स्टाम्प अंकित करेगा। बीएलओ द्वारा वोटर स्लिप वितरण का एक कार्यक्रम तय किया जाएगा। जिसकी सूचना राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों या उनके इलेक्शन एजेंट को दी जाएगी। बीएलओ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही मतदाता स्लिप का वितरण करेंगे।
श्री देथा ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनके बारे में निश्चित सूचना है कि उनकी मृत्यु हो चुकी है, उन्हें वोटर स्लिप वितरित नहीं कराई जाए तथा वितरण रजिस्टर में नोट भी अंकित किया जाए। सेक्टर अधिकारी अपने दौरे में यह सुनिश्चित करेंगे कि वोटर स्लिप का वितरण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो रहा है या नही। वोटर स्लिप ज्यादा संख्या में एक साथ वितरित नही की जाएगी। वोटर स्लिप के गलत वितरण या वितरण नही होने से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए सेक्टर ऑफिसर, एआरओ या आरओ के स्तर पर प्रभावी सुधार व्यवस्था लागू की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्घ विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिसके पास वोटर स्लिप गैर विधित रूप से पाई जाएं। सभी अवितरित वोटर स्लिप एआरओ या आरओ के कार्यालय में रखी जाएगी। वोटर स्लिप की फोटो प्रति किसी भी सूरत में मान्य नही होगी।
उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा गलत व्यक्ति को वोटर स्लिप का अवैध वितरण तथा किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा जो उस वोटर लिस्ट हेतु सही व्यक्ति नही है, के द्वारा अपने पास अवैध रूप से वोटर स्लिप रखना आरपी एक्ट व आईपीसी के संबंधित प्रावधानों के तहत दण्डनीय होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फोटो वोटर स्लिप मतदान से पांच दिन पूर्व ही प्रत्येक मतदाता के घर पर वितरित करने की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके लिए चुनाव कार्य में लगे सभी बी.एल.ओ. को प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो वोटर स्लिप की क्वालिटी अच्छे कागज पर होगी जिससे मतदाता का फोटो साफ और अन्य प्रवष्टियां भी स्पष्ट नजर आए। संंबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रमाणित मतदाता सूची से ही फोटो वोटर स्लिप तैयार होगी।

लोकसभा चुनाव के लिए कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने लोकसभा चुनाव के लिए अजमेर जिले में 26 स्टेटिक सर्विेलेंस टीम तथा 24 फ्लाईंग स्कवायड टीम को विशेष कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किया है।
श्री देथा ने बताया कि अजमेर लोकसभा आम चुनाव के लिए 26 स्टेटिक सर्विंलेंस टीम तथा 24 फ्लाईंग स्कवायड टीम गठित की गई है यह टीम 20 मई तक कार्यरत रहेगी। इन टीमों के पास विशेष कार्यपालक मजिस्टे्रट की शक्तियां रहेंगी।

लोकसभा चुनाव संबंधी बैठक 30 मार्च को
अजमेर। लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों की बैठक 30 मार्च को दोपहर 3 बजे कलेक्टे्रट स्थित समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!