चेटीचंड व महावीर जयंती पर पुख्ता व्यवस्थाओं के निर्देश

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने विभिन्न विभागों को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले चेटीचंड एवं महावीर जयंती उत्सवों के दौरान कानून, सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इन दोनों त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूस तथा अन्य कार्यक्रमों में व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री यादव ने सोमवार को कलेक्टे्रट में चेटीचंड एवं महावीर जयंती आयोजन संबंधी बैठक ली। श्री यादव ने नगर निगम तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग को पेचवर्क, सफाई, नालियों को कवर करने, मार्ग अवरोधक हटाने, निर्माण कार्यों को समय रहते पूरा करने तथा मरम्मत आदि के निर्देश दिए है। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा भारत संचार निगम लिमिटेड को सडक पर लटकते तारों को उंचा करने, नला बाजार, धानमंडी, धोबी मौहल्ला, मदारगेट, राजेन्द्र स्कूल रोड, ट्राम्बे, डिग्गी चौक आदि स्थानों पर तारों की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल उपलब्ध कराने तथा पाईप लाईनों की मरम्मत के लिए कहा गया। नगर निगम के सीईओ श्री सीआर मीणा ने बताया कि चेटीचंड व महावीर जयंती से पूर्व नगर निगम से संबंधित सफाई, लावारिस पशु, एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएंगी। बैठक में नगर निगम के अधिशाषी अभियंता श्री अरविंद यादव, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लाल थदानी, श्री सतीश कुमार भावनानी, श्री मनोहर मोटवानी, श्री रमेश मेघानी, श्री अशोक मोहनानी, श्री एसएल जीनगर, श्री मुकेश ठाकुर, श्री अशोक अग्रवाल, श्री करण सिंह, डॉ. विजय लक्ष्मी धाबाई, श्री पवन कुमार जैन, श्री विनीत कुमार जैन, श्री राजकुमार पाण्डया, श्री तुलसीदास सोनी, श्री अनूप टण्डन एवं श्री अशोक कुमार जैन सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!